वोडा-आइडिया के शेयरों में तूफानी तेजी, आखिर आज क्यों उछला ये स्टॉक? जानें- पूरा मामला
Voda-Idea Share Today: शेयर की कीमत भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के चलते 8 फीसदी से अधिक उछलकर चार महीने के हाई स्तर पर पहुंच गई. वोडाफोन आइडिया ने टेलीकॉम (DoT) की मांग को खारिज करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. कंपनी फिलहाल वित्तीय तनाव से जूझ रही है.
Voda-Idea Share Today: वोडाफोन आइडिया के शेयर में सोमवार 15 सितंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयर की कीमत भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के चलते 8 फीसदी से अधिक उछलकर चार महीने के हाई स्तर पर पहुंच गई. बीएसई पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 8.21 फीसदी की बढ़त के साथ 8.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. वोडाफोन आइडिया के शेयरों में यह तेजी उन खबरों के बाद आई है जिनमें कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार, 19 सितंबर को 9,450 करोड़ रुपये के अतिरिक्त एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया को चुनौती देने वाली टेलीकॉम ऑपरेटर की याचिका पर सुनवाई करेगा.
कंपनी ने खटखटाया है सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
वोडाफोन आइडिया ने टेलीकॉम (DoT) की मांग को खारिज करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. कंपनी का तर्क है कि संशोधित गणना AGR देनदारियों पर सर्वोच्च न्यायालय के 2019 के फैसले के दायरे से बाहर है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने 8 सितंबर को दायर एक रिट याचिका के माध्यम से तर्क दिया कि कुछ राशियों की गणना दो बार की गई है और बकाया राशि की दोबारा गणना, वित्त वर्ष 2017 से पहले की अवधि से शुरू करने का आग्रह किया है.
टेलीकॉम विभाग ने क्या कहा है
सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम विभाग ने अतिरिक्त मांग को रिएसेसमेंट या कैलकुलेट के बजाय पूर्व आकाउंटिंग में गैप के रूप में उचित ठहराया है. सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे में तर्क दिया गया है कि बकाया राशि पिछले वर्षों के वित्तीय खातों के पूरा होने से जेनरेट हुई है.
वित्तीय तनाव से जूझ रही है कंपनी
रिपोर्ट में कहा गया है कि अतिरिक्त मांग में वित्त वर्ष 18-19 के लिए 2,774 करोड़ रुपये, जो मर्जर के बाद की यूनिट वोडाफोन आइडिया से संबंधित है और 5,675 करोड़ रुपये मर्जर से पहले वोडाफोन समूह की देनदारियों से जुड़े हैं. सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का नतीजा वोडाफोन आइडिया के लिए महत्वपूर्ण होगा, जो फंड जुटाने और अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों के बावजूद वित्तीय तनाव से जूझ रही है.
वोडाफोन आइडिया के शेयर
वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत एक महीने में 35 फीसदी और साल-दर-साल (YTD) आधार पर सिर्फ 3 फीसदी बढ़ी है. दोपहर 1:15 बजे बीएसई पर वोडाफोन आइडिया का शेयर 8.21 फीसदी बढ़कर 8.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर पेंट कंपनियों में ब्रांड वॉर, किसकी मनेगी हैप्पी दिवाली; फायदे में कस्टमर!
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.