3 महीने में 300% रिटर्न, नहीं रुक रहा अपर सर्किट, कर्ज जीरो और शेयर भाव ₹100

Colab Cloud Platforms ने शॉर्ट टर्म में गजब की तेजी दिखाई है और डिजिटल इंडिया स्टोरी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है. हालांकि, मौजूदा वैल्यूएशन बहुत ऊंचे हैं, जिससे शॉर्ट टर्म में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है. कंपनी आईटी सर्विसेज, कंप्यूटर हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर और ट्रेडिंग के कारोबार में सक्रिय है.

3 महीने में 300 फीसदी का रिटर्न! Image Credit: Canva

Multibagger Stock: सोमवार को Colab Cloud Platforms Limited के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. स्टॉक 2 फीसदी अपर सर्किट में जाकर 100.70 रुपये पर चला गया. यह शेयर आज अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंचा, जबकि इसका 52-वीक लो सिर्फ 5.42 रुपये है. यानी, कंपनी ने पिछले एक साल में 1600 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस कंपनी को डिजिटल इंडिया का सपोर्ट मिल रहा है. इस कंपनी पर जीरो कर्ज है.

धांसू रिटर्न्स का सफर

Colab Platforms ने बीते समय में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 12.58 फीसदी चढ़ा है. वहीं, तीन महीने में इसने करीब 300 फीसदी और एक साल में 1246.26 फीसदी रिटर्न दिया. कंपनी का मार्केट कैप अब 2,054.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 5.42 रुपये का लो और 100.70 रुपये का हाई बनाया है.

बड़ी डील

कंपनी ने हाल ही में Indiaoneonline Synergies Ltd में 51 फीसदी स्टेक खरीदने का ऐलान किया है. इस अधिग्रहण से कंपनी को ई-कॉमर्स टूल्स, डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन और लॉजिस्टिक टेक्नोलॉजी में बड़ा फायदा होगा.

ग्रोथ स्ट्रेटेजी

कंपनी का प्लान है कि इस डील के बाद नए राज्यों और इंटरनेशनल मार्केट्स में एंट्री की जाए. साथ ही हाई-वैल्यू पार्टनरशिप और बेहतर कैपिटल एफिशिएंसी पर भी जोर रहेगा. इसका मकसद प्रॉफिट मार्जिन को मजबूत करना और ग्रोथ को लगातार बनाए रखना है.

कंपनी के बारे में

Colab Cloud Platforms की शुरुआत 1989 में JSG Leasing Limited के नाम से हुई थी. 2022 में इसका नाम बदलकर Colab Cloud Platforms Limited रखा गया. कंपनी आईटी सर्विसेज, कंप्यूटर हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर और ट्रेडिंग के कारोबार में सक्रिय है.

इसे भी पढ़ें- ₹19 वाले स्टॉक का गजब का भौकाल! दिया 59000% रिटर्न, 150 से ज्यादा बिजनेस पार्टनर्स, कर्ज नगण्य

तिमाही नतीजे और वैल्यूएशन

Q1 FY25-26 में कंपनी ने 23.06 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 1.21 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 1.21 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. हालांकि, वैल्यूएशन के लिहाज से स्टॉक महंगा माना जा रहा है. इसका PE रेशियो 567.48 और PB रेशियो 90.57 है.

इसे भी पढ़ें- इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का जलवा! ऑर्डर बुक में धमाकेदार ग्रोथ, शेयर ने दिया 800% का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.