शिपबिल्डिंग कंपनियों की लगी लॉटरी, क्या इन स्टॉक में आएगी धुंआधार तेजी?

समुद्री व्यापार दुनिया के अतीत में जितना अहम रहा है, आज भी उतना ही प्रासंगिक है. आने वाले दिनों में इसका महत्व और भी बढ़ने वाला है. दुनिया का हर देश अपनी शिपिंग इंडस्ट्री को मजबूत बनाने में लगा हुआ है. खासतौर पर जिस देश की जितनी बड़ी अर्थव्यवस्था है, उसे अपनी इकोनॉमी और व्यापार को बढ़ाने के लिए शिपिंग इंडस्ट्री को बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत है. दुनिया में जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है, लोग समृद्ध हो रहें, उसी तेजी से आयात-निर्यात बढ़ रहा है. आयात-निर्यात की इन जरूरतों को पूरा करने के लिए शिपिंग इंडस्ट्री की डिमांड भी बढ़ रही है. सरकार ने घरेलू शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिसके बाद शिपबिल्डिंग कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है..सरकार के इस कदम से शिपबिल्डिंग कंपनियों के स्टॉक्स में भविष्य में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है..अभी केवल सरकार के ऐलान से ही शिपबिल्डिंग कंपनियों के स्टॉक्स में भागने शुरू हो गए हैं अगर सरकार अपने इस प्लान को लागू कर देती है तो शिपबिल्डिंग कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों तगड़ा रिटर्न मिलने की उम्मीद है…क्या किया है सरकार ने शिपबिल्डिंग कंपनियोंं को लेकर ऐलान? किन कंपनियों पर सरकार के इस ऐलान का असर देखने को मिल सकता है? और आप कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं? यह सब हम आपको इस वीडियो में बताने जा रहे हैं…