इन 3 स्मॉल-कैप स्टॉक्स में FII और DII दिखा रहे दिलचस्पी, एक में विदेशी निवेशकों का 36% हिस्सदारी, फोकस में रखें शेयर
FY26 के दूसरे क्वार्टर में स्मॉल-कैप शेयरों में विदेशी और घरेलू निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. Aptus Value Housing Finance, Kingfa Science & Technology और BlackBuck Limited में FII और DII दोनों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. Aptus में FII 30.41% से बढ़कर 35.36% और DII 16.04% से बढ़कर 25.87% हुई.
FII,DII: FY26 के दूसरे क्वार्टर में कई स्मॉल-कैप कंपनियों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने अपनी हिस्सेदारी में बड़ी बढ़ोतरी की है. यह निवेशक भरोसे का संकेत है, कि अब छोटे और तेजी से बढ़ने वाले शेयर बड़ी कमाई के अवसर दे सकते हैं. Aptus Value Housing Finance, Kingfa Science & Technology और BlackBuck Limited जैसे शेयरों में FIIs की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है.
Aptus Value Housing Finance Ltd
Aptus Value Housing Finance India Limited, सेल्फ-एम्प्लॉयड, लो-इनकम और मिडल-इनकम फैमिली को हाउसिंग लोन मुहैया कराती है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू मजबूत रहा और नेट प्रॉफिट में दो अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा. कंपनी का मार्केट कैप ₹15,758 करोड़ है और 21 अक्टूबर को 0.06 फीसदी की तेजी के साथ ₹315 पर बंद हुआ. जून 2025 में कंपनी में FII की हिस्सेदारी 30.41 फीसदी थी, जो सितंबर 2025 में बढ़कर 35.36 फीसदी हो गई, यानी 4.95 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं DII की हिस्सेदारी भी 16.04 फीसदी से बढ़कर 25.87 फीसदी हो गई, जिसमें 9.83 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Kingfa Science & Technology (India) Ltd
Kingfa Science & Technology (India) Limited, ऑटोमोटिव और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए रीइंफोर्स्ड पॉलीप्रोपाइलीन कंपाउंड्स, थर्मोप्लास्टिक इलास्टोमर्स और इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स बनाती है. FY25 में इसका EBITDA मार्जिन और ऑपरेटिंग प्रॉफिट दोनों बढ़े, जिससे इसका स्टॉक निवेशकों की नजर में आया. कंपनी का मार्केट कैप ₹6,298 करोड़ है और इसका शेयर 21 अक्टूबर को ₹4,647.60 पर बंद हुआ. जून 2025 में कंपनी में FII की हिस्सेदारी 6.34 फीसदी थी, जो सितंबर 2025 में बढ़कर 7.78 फीसदी हो गई, यानी 1.44 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं DII की हिस्सेदारी 0.15 फीसदी से बढ़कर 8.75 फीसदी हो गई, जिसमें 8.60 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें- इन 6 स्टॉक्स पर जमकर दांव लगा रहे Mukul Agrawal, एक में खरीदे 13 लाख शेयर, जानें क्या करती हैं कंपनियां
BlackBuck Ltd
BlackBuck Limited, भारत की लीडिंग टेक-ड्रिवन लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर है, जो ट्रक ओनर्स को फ्रेट बिजनेस से जोड़ती है. FY25 में BlackBuck ने अपनी डिजिटल सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के जरिए मुनाफे में 25 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की. कंपनी का मार्केट कैप ₹13,253 करोड़ है और इसका शेयर 21 अक्टूबर को ₹733.35 पर बंद हुआ. जून 2025 में कंपनी में FII की हिस्सेदारी 20.52 फीसदी थी, जो सितंबर 2025 में बढ़कर 26.20 फीसदी हो गई, यानी 5.68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वहीं DII की हिस्सेदारी 13.48 फीसदी से बढ़कर 14.33 फीसदी हो गई, जिसमें 0.85 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.