Asian Paints से Adani Enterprises तक, P/E के हिसाब से औसत से सस्ते हैं ये 5 लार्ज-कैप स्टॉक; आपकी नजर पड़ी क्या?
Adani Enterprises, Asian Paints और Varun Beverages जैसे लार्ज कैप स्टॉक इस समय अपने 5-वर्षीय औसत P/E रेशियो से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. ये कंपनियां मजबूत फंडामेंटल्स और स्थिर ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स वाली हैं, जिससे ये निवेशकों के लिए आकर्षक वैल्यू बाय साबित हो सकती हैं. जानें किन सेक्टर्स में इन कंपनियों की पकड़ मजबूत है.
Large cap stocks: निवेशक अक्सर निवेश करते समय P/E रेशियो पर जरूर ध्यान देते हैं. P/E रेशियो किसी कंपनी के शेयर की कीमत और उसके प्रति शेयर आय का रेशियो होता है. अगर किसी कंपनी का P/E रेशियो 20 है, तो इसका मतलब है कि आप 1 रुपये कमाने के लिए कंपनी को 20 रुपये दे रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे ऐसे लार्ज-कैप स्टॉक के बारे में, जो अपने 5-वर्षीय औसत प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेशियो से नीचे के स्तर पर मिल रहे हैं. जब कोई कंपनी अपने ऐतिहासिक P/E औसत से कम पर ट्रेड करती है, तो इसका अर्थ है कि निवेशक उस कंपनी के शेयर को उसकी अर्निंग पॉवर की तुलना में कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
यह एक डायवर्सिफाइड कंग्लोमरेट है, जो ग्रीन एनर्जी, डेटा सेंटर, एयरपोर्ट, सड़कें, माइनिंग और डिफेंस जैसे प्रमुख सेक्टर्स में सक्रिय है. कंपनी का शेयर वर्तमान में 82.1x P/E पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 5-वर्षीय मीडियन P/E 101.1x से काफी नीचे है. 21 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 0.07 फीसदी बढ़कर 2,550 रुपये पर पहुंच गया है.
एशियन पेंट्स (Asian Paints)
भारत की डेकोरेटिव पेंट इंडस्ट्री में इस कंपनी का दबदबा है. एशियन पेंट्स ने वॉटरप्रूफिंग, एडहेसिव्स और होम डेकोर जैसी नई प्रोडक्ट कैटेगरी में भी अपनी पहुंच बढ़ाई है. कंपनी का वर्तमान P/E 62.4x है, जो 71.6x के इसके 5-वर्षीय मीडियन से कम है. एशियन पेंट्स का शेयर मंगलवार को 0.45 फीसदी गिरकर 2,505 रुपये पर पहुंच गया है.
ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited)
टाटा समूह की इस कंपनी के Westside, Zudio और Star Bazaar जैसे रिटेल फॉर्मेट्स ने ग्राहकों के बीच जबरदस्त पहचान बनाई है. फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर रही इस कंपनी का P/E रेशियो वर्तमान में 108x है, जबकि इसका 5-वर्षीय मीडियन P/E 161.1x था. 21 अक्टूबर को इसका शेयर 0.23 फीसदी गिरकर 4,791 रुपये पर पहुंच गया है.
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries)
Fevicol, M-Seal और Dr. Fixit जैसे ब्रांडों के मालिक Pidilite Industries एडहेसिव्स और कंस्ट्रक्शन केमिकल्स के बाजार में एकछत्र राजा मानी जाती है. कंपनी का वर्तमान P/E 70.9x है, जो 90x के इसके 5-वर्षीय मीडियन से नीचे है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.37 फीसदी बढ़कर 1,532 रुपये पर पहुंच गया.
वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages Limited – VBL)
PepsiCo की दुनिया की सबसे बड़ी बॉटलर्स में से एक Varun Beverages ने निवेशकों के बीच खासी पहचान बनाई है. कंपनी Pepsi, Mountain Dew, Tropicana और Lay’s जैसे ब्रांड्स का उत्पादन और वितरण करती है. भारत के साथ-साथ नेपाल, श्रीलंका और अफ्रीका जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी मजबूत मौजूदगी है. VBL का शेयर वर्तमान में 54.6x P/E पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 5-वर्षीय मीडियन P/E 64.2x से कम है. मंगलवार को कंपनी का शेयर 0.68 फीसदी बढ़कर 459 रुपये पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: Infosys के ₹18000 करोड़ शेयर बायबैक में प्रमोटर नहीं लेंगे भाग, Sudha Murty और Nilekani सहित कई शामिल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.