अमेरिका से टैरिफ पर बन गई बात तो चमक जाएगी इन 3 कंपनियों की किस्मत, शेयरों पर रखें नजर, जानें कितना है USA से धंधा
भारत-अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील से अमेरिकी टैरिफ 50% से घटकर 15-16% हो सकता है. इससे भारतीय कंपनियां जैसे वारी एनर्जीज, गोकलदास एक्सपोर्ट्स और वेलस्पन लिविंग को बड़ा फायदा मिल सकता है क्योंकि इनकी कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है. आप इनके शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
भारत और अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर चर्चाएं तेज हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देशों के बीच जल्द ही समझौता हो सकता है जिससे भारतीय प्रोडक्ट्स पर लगने वाला अमेरिकी एक्सपोर्ट टैरिफ 50 प्रतिशत से घटाकर 15-16 प्रतिशत तक किया जा सकता है. यह डील इस महीने होने वाले ASEAN समिट में अंतिम रूप ले सकती है. यह कदम भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात को बढ़ावा देगा. खासकर वे कंपनियां जिनकी आय का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है उन्हें भारी फायदा होगा और इनके शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. हम आपको ऐसी ही 3 कंपनियों के बारे में बता रहा हैं.
क्यों है अमेरिका-भारत का टैरिफ विवाद?
अमेरिका ने भारत पर हाई टैरिफ इसलिए लगाया था क्योंकि भारत, रूस से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीदता रहा है. वर्तमान में भारत अपनी लगभग 34% ऊर्जा जरूरतें रूस से और करीब 10% अमेरिका से पूरी करता है. हालांकि भारत ने साफ किया है कि वह धीरे-धीरे रूसी तेल पर निर्भरता कम करेगा ताकि वैश्विक तेल बाजार में अस्थिरता न बढ़े.
इन कंपनियों का अमेरिका से आता है बड़ा व्यापर
वारी एनर्जीज (Waaree Energies)
वारी एनर्जीज, भारत की एक बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनी है. कंपनी की मॉड्यूल क्षमता 18.7 गीगावॉट और सेल क्षमता 5.4 गीगावॉट है. यह कंपनी 2007 से रिन्यूेएबल एनर्जी को बढ़ावा देने और कम लागत वाले सोलर पैनल बनाने पर काम कर रही है.
यह कंपनी भारत के 700 से अधिक जिलों में काम करती है और भारत के अलावा 20 से अधिक देशों में इसका कारोबार फैला है. अमेरिका कंपनी के लिए एक प्रमुख बाजार है और कुल रेवेन्यू का करीब 47% हिस्सा विदेशों से आता है. अमेरिकी टैरिफ घटने से इसके निर्यात और मुनाफे दोनों में इजाफा हो सकता है. इस कंपनी के शेयर फिलहाल 3514.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
सोर्स- Groww
गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports)
गोकलदास एक्सपोर्ट्स गारमेंट बनाने वाली भारत की एक प्रमुख कंपनी है जो अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के लिए कपड़े बनाती है. इसमें फैशन, कैजुअल, स्पोर्ट्स और किड्स वियर शामिल हैं. कंपनी अपनी लगभग 70% आमदनी अमेरिका से कमाती है इसलिए वहां के बाजार में कोई भी नीतिगत बदलाव कंपनी के प्रदर्शन को सीधे प्रभावित करता है. अमेरिकी टैरिफ कम होने से इसके ऑर्डर और एक्सपोर्ट में तेजी आ सकती है. इसके शेयर अभी 796.05 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
सोर्स- Groww
वेलस्पन लिविंग (Welspun Living)
वेलस्पन लिविंग, वेलस्पन ग्रुप की सहायक कंपनी है. यह होम टेक्सटाइल्स जैसे बेडिंग, टॉवल, रग्स और टाइल्स बनाती है और ‘क्रिस्टी’ व ‘मार्था स्टुअर्ट’ जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के तहत उत्पाद बेचती है. कंपनी की 65% आय अमेरिका से आती है, इसलिए नए ट्रेड डील से इसे बड़ा लाभ हो सकता है. इसके शेयर फिलहाल 122.53 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
सोर्स- Groww
सभी शेयरों के प्राइस 22 अक्टूबर के हैं.
इसे भी पढ़ें: दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने Q2 FY26 में दो नई कंपनियों में किया फ्रेश इन्वेस्टमेंट, निवेशकों के रडार पर आये शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.