इस स्मॉल कैप कंपनी में जबरदस्त उछाल, एक महीने में 1 लाख को बनाया ₹2.37 लाख; अब बड़े फैसले की तैयारी

ये स्मॉल कैप कंपनी QIP के जरिये 300 करोड़ रुपये की फंड जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी के शेयरों ने 2025 में अब तक 1105 फीसदी रिटर्न दिया है, जिससे यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है. इस कंपनी के रिटर्न और कारोबार के बारे में विस्तार से जाने.

मल्टीबैगर स्टॉक. Image Credit: @canva/money9live

Small Cap Elitecon International Board Meeting: स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक Elitecon International सोमवार, 21 जुलाई को निवेशकों के रडार पर रहने वाला है. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 25 जुलाई, शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है, जिसमें 300 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर जारी करके कैपिटल जुटाने पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी. इससे इतर, कंपनी का रिटर्न हिस्ट्री काफी शानदार रहा है. इस स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

यह रकम Qualified Institutions Placement यानी QIP के जरिए जुटाई जाएगी. कंपनी ने कहा, “कंपनी के सदस्यों की मंजूरी और सरकारी/नियामक एजेंसियों की अनुमति के बाद 300 करोड़ रुपये की QIP के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी कर कैपिटल जुटाई जाएगी.”

शेयरों में जबरदस्त तेजी

कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार, 18 जुलाई को कंपनी के शेयर 4.95 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 125 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले एक महीने में एलाइटकॉन इंटरनेशनल के शेयरों ने निवेशकों को 137.17 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. जबकि इस दौरान सेंसेक्स सिर्फ 0.38 फीसदी ही चढ़ा. साल की शुरुआत से अब तक (YTD) यह स्टॉक 1105.40 फीसदी का रिकॉर्डतोड़ रिटर्न दे चुका है, वहीं सेंसेक्स केवल 4.14 फीसदी बढ़ा है. वहीं पिछले 1 साल की बात करें तो इस दौरान स्टॉक का भाव 11,243 फीसदी तक ऊपर गया है. 125 रुपये वाले इस स्टॉक का भाव 1 साल पहले मात्र 1.16 रुपये था.

फोटो क्रेडिट- @ग्रो

प्राइम प्लेस स्पाइसेस ट्रेडिंग का अधिग्रहण टला

हाल ही में कंपनी ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ने Prime Place Spices Trading LLC के 100 फीसदी इक्विटी शेयरों के प्रस्तावित अधिग्रहण की समीक्षा की. आंतरिक और बाहरी टीमों की ओर से की जा रही लीगल और फाइनेंशियल ड्यू डिलिजेंस में कई महत्वपूर्ण खामियां और कई लंबित मुद्दे सामने आए हैं, जिससे इस डील की नेचर पर सवाल खड़े हो गए हैं. बोर्ड ने लक्ष्य कंपनी को 16 अगस्त, 2025 तक सभी आवश्यक दस्तावेज और सफाई पेश करने की समय सीमा दी है. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो अधिग्रहण प्रक्रिया को बंद मान लिया जाएगा.

कंपनी का कारोबार और विस्तार योजना

एलाइटकॉन इंटरनेशनल तंबाकू प्रोडक्ट्स जैसे सिगरेट, शीशा और स्मोकिंग मिक्सचर का प्रोडक्शन और बिक्री करती है. कंपनी के प्रमुख ब्रांड्स में Inhale (सिगरेट), Al Noor (शीशा), और Gurh Gurh (स्मोकिंग मिक्सचर) शामिल हैं. कंपनी फिलहाल UAE, सिंगापुर, हांगकांग और यूरोप के कई देशों (जैसे UK) में काम कर रही है. अब इसका इरादा च्यूइंग तंबाकू, स्नफ ग्राइंडर, माचिस बॉक्स और पाइप जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च करने का भी है.

ये भी पढ़ें- 6 महीने में 2 करोड़ तक पहुंच सकती है बिटकॉइन की कीमत! ये पांच चीजें बनेंगी ट्रिगर फैक्टर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.