₹5 वाले इस छुटकू स्टॉक का बड़ा धमाका, दो हिस्सों में बंटेगा शेयर; रिकॉर्ड डेट तय

Sprayking Ltd ने छोटे निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. इस फैसले से शेयर की कीमत और लिक्विडिटी पर सीधा असर पड़ेगा. रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त 2025 तय की गई है.

स्टॉक स्प्लिट Image Credit: @Tv9

Sprayking Stock Split and Record Date: शेयर बाजार में एक छोटी कंपनी का बड़ा फैसला इन दिनों निवेशकों का ध्यान खींच रहा है. Sprayking Ltd, जो ब्रास मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में काम करती है, ने अपने शेयरधारकों को तोहफा देते हुए शेयर को दो हिस्सों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर दिया है. हालांकि इसके शेयरों में पिछले कुछ महीनों से दमदार गिरावट देखने को मिल रही है. आइए इस स्टॉक के साथ-साथ स्प्लिट और रिकॉर्ड डेट की जानकारी  देते हैं.

क्या है रिकॉर्ड डेट?

इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जिनके पास कंपनी के शेयर 12 अगस्त 2025 तक होंगे. कंपनी ने इस तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है. Sprayking Ltd एक ब्रास पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो खासकर इंडस्ट्रियल यूज के लिए ब्रास फिटिंग्स, फोर्जिंग आइटम्स, ट्रांसफार्मर पार्ट्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 53 करोड़ रुपये है और इसका लिस्टिंग प्लेटफॉर्म BSE है.

फोटो क्रेडिट- @BSE

शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को स्टॉक 4.36 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 5.04 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52-हफ्ते का हाई 23 रुपये और लो 5.03 रुपये है. कंपनी ने अब तक कोई डिविडेंड घोषित नहीं किया है, लेकिन यह इसका दूसरा स्टॉक स्प्लिट है. इस तरह के फैसलों से शेयर में रुचि रखने वाले रिटेल इन्वेस्टर्स को एंट्री का अच्छा मौका मिलता है. हालांकि शेयरों में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले 1 साल में इस स्टॉक का भाव 73.09  फीसदी गिर चुका है. वहीं 1 महीने में इसमें 16.72 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, 5 साल के दौरान शेयर 534 फीसदी चढ़ा है.

क्या है स्टॉक स्प्लिट?

स्टॉक स्प्लिट का मतलब है किसी कंपनी का एक शेयर छोटे-छोटे हिस्सों में बंट जाना. Sprayking Ltd के मामले में, 1 शेयर (2 रुपये फेस वैल्यू का) अब 2 शेयरों में बंटेगा, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये होगी. यानी अगर आपके पास पहले 10 शेयर थे, तो अब वे 20 हो जाएंगे. हालांकि उनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आएगा.

क्या है स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य?

ये भी पढ़ें- 1 हफ्ते में 23%, 1 महीने में 165% और 1 साल में 18,370% का बंपर उछाल; निवेशकों के लिए ये स्टॉक बना मिनी कुबेर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.