Star Health पर बुलिश हुए 3 ब्रोकरेज हाउस, दांव लगाने के बताए 4 कारण, जानें किसने दिया कितना टारगेट?
हेल्थ इंश्योरेंस दिग्गज Star Health को Yes Securites, Motilal Oswal Financial Services और Soldman Sachs ने कवर किया है. तीनों ब्रोकरेज हाउस ने Star Health पर बुलिश आउटलुक के साथ शेयर को BUY रेटिंग देते हुए अपसाइड 21 फीसदी तक टारगेट दिया है.

Star Health Insurance Target Price 2025-26: स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस पर तीन प्रमुख ब्रोकरेज हाउस – YES Securities, Goldman Sachs और Motilal Oswal – ने BUY की रेटिंग बरकरार रखते हुए इसे निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बताया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के शेयर में मजबूत ग्रोथ की संभावना है.
तीनों ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के लॉस रेशियो में सुधार, प्राइस हाइक, डिजिटल और रिटेल चैनल में तेजी तथा FY28 तक मुनाफे के ट्रिपल होने के लक्ष्य के चलते स्टार हेल्थ का शेयर मौजूदा स्तर पर खरीदने का बढ़िया मौका है. मजबूत बिजनेस मॉडल, बेहतर अंडरराइटिंग, नए प्रोडक्ट्स और डिजिटल ग्रोथ के दम पर Star Health आने वाले वर्षों में निवेशकों के पोर्टफोलियो का रिटर्न का सुपरस्टार बन सकता है.
तीनों ब्रोकरेज रिपोर्ट्स में यहां उन 4 प्रमुख कारणों की जानकारी दी गई है, जिनके चलते आप इस शेयर में निवेश के बारे में विचार कर सकते हैं. ये पांच सबसे प्रमुख और कॉमन कारण हैं, जिनका जिक्र तीनों रिपोर्ट्स में किया गया है. इसके साथ ही तीनों ही रिपोर्ट्स में कंपनी की ग्रोथ को लेकर भी पॉजिटिव रुख दिखता है.
क्यों खरीदें स्टार हेल्थ का शेयर?
1. लॉस रेशियो में सुधार
YES Securities की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी की तरफ से इंश्योरेंस प्रीमियम में किए गए प्राइस हाइक, अंडरराइटिंग स्ट्रेटजी में बदलाव और टेलीमेडिसिन जैसी पहल के जरिये लॉस रेशियो को कंट्रोल किया गया है. Q1 FY26 में कंपनी का लॉस रेशियो 69.6% रहा, जो पिछले साल के मुकाबले बेहतर है और आने वाले क्वार्टर में और सुधार की संभावना है.
2. रिटेल और डिजिटल ग्रोथ
तीनों रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Star Health का रिटेल हेल्थ सेगमेंट 18% YoY बढ़ा है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट शेयर 31% पर स्थिर बना हुआ है. दूसरी तरफ डिजिटल चैनल से नए बिजनेस में 73% YoY की बढ़ोतरी हुई है. इस तर कंपनी के ट्रेडिशनल रेवेन्यू सोर्स में स्थिरता है, वहीं दूसरे सोर्सेज से रेवेन्यू बढ़ रहा है.
3. प्राइस हाइक का फायदा
कंपनी ने FY25 में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के दो-तिहाई हिस्से में प्राइस हाइक किया. इसके साथ ही कई नए प्रोडक्ट्स, जैसे Super Star और Health Assure की शुरुआत की, जो कंपनी के नए बिजनेस का 80% रेवेन्यू जेनरेट कर रह हैं. वहीं, पुराने प्रोडक्ट की प्राइस हाइक किए जाने से कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है.
4. मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और RoE में सुधार
Q1 FY26 में कंपनी ने 2,625 करोड़ रुपये का PAT रिपोर्ट किया है. यह पिछले वर्ष की समान तिमाही से कम है. लेकिन, कंपनी की कुल आय बढ़ी है. इसके अलावा अंडरराइटिंग लॉस कम हुआ है. इसके साथ ही कंपनी मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है कि FY28 तक (PAT) तीन गुना बढ़ जाएग. इसके साथ ही RoE में सुधार होते हुए FY28 में 14% से ज्यादा होने की संभावना है.
ब्रोकरेज हाउस के टारगेट प्राइस
Brokerage House | Target Price | CMP | Upside (%) |
---|---|---|---|
YES Securities | 540 | 442 | 22.17% |
Goldman Sachs | 500 | 442 | 13.12% |
Motilal Oswal | 520 | 442 | 17.65% |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 7312% रिटर्न, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर; अब कंपनी देगी बोनस, एक पर मिलेंगे 4

बिना एक पैसा लगाए शेयर हो जाएंगे ज्यादा! अगस्त में आ रहे हैं बोनस-स्प्लिट के बंपर मौके, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर

1:10 स्टॉक स्प्लिट, Hero MotoCorp से नई डील, अब बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट; आपके पास है ये स्टॉक?
