HDFC-ICICI बैंक को बड़ा फायदा, टॉप-6 कंपनियों को नुकसान- शेयर बाजार के लिए कैसा रहा ये हफ्ता
Share Market: बीएसई सेंसेक्स की टॉप 4 कंपनियों का मिलाकर मार्केट कैप देखें तो 81 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है जबकि टॉप 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 76,622 करोड़ रुपये की कमी आई है.

आने वाले दिनों में आप शेयर बाजार को लेकर क्या तैयारी करें इसके लिए आपको बताते हैं कि बीते हुए हफ्ते में शेयर बाजार कैसा रहा? बीएसई की टॉप 10 कंपनियों की बात करें तो इसमें से 4 कंपनियों का मार्केट कैप 81,151 करोड़ रुपये बढ़ा है. इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया ICICI बैंक और HDFC बैंक को सबसे ज्यादा फायदा हुआ जबकि इससे पहले HDFC बैंक काफी पिट गया था.
पिछले हफ्ते बीएसई का सेंसेक्स 156.61 अंक या 0.19 फीसदी गिरा. इस समय सेंसेक्स 81,224.75 पर बंद है.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सबसे ज्यादा फायदा हुआ जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलिवर, आईटीसी और एलआईसी का मिलाकर 76,622.05 करोड़ रुपये का मार्केट कैप घटा है.
अकेले ICICI बैंक के मार्केट कैप में 28,495.14 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और अब उसका मार्केट कैप 8,90,191.38 करोड़ रुपये. HDFC बैंक का मार्केट कैप 23,579.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,82,848.30 करोड़ रुपये का हो गया है.
एसबीआई का मार्केट कैप 17,804.61 करोड़ बढ़कर 7,31,773 करोड़ पर पहुंच गया है और भारती एयरटेल का 11,272 करोड़ बढ़कर 9,71,707 करोड़ पर पहुंच गया है.
इंफोसिस का मार्केट कैप 23,314 करोड़ रुपये घट कर 7,80,126 करोड़ रुपये हो गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 16,645 करोड़ रुपये घट कर 18,38,721 करोड़ का हो गया है.
हिंदुस्तान यूनिलिवर का मार्केट कैप 15,248 करोड़ रुपये घटकर 6,38,066 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं TCS का मार्केट कैप 10,402 करोड़ रुपये घट कर 14,91,321 करोड़ रुपये हो गया है.
LIC का मार्केट कैप 8,760.12 करोड़ रुपये घटकर 5,91,418 करोड़ पर आ गया है. इसके अलावा ITC 2,251 करोड़ रुपये गिरकर 6,08,682 करोड़ पर आ गया है.
हालांकि अभी भी शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप सबसे ज्यादा है, इसके बाद टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस (TCS) फिर HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलिवर, ITC, और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी LIC.
Latest Stories

इन 3 PSU में बन रहे हैं निवेश के मौके, मिल सकता है 52% तक रिटर्न; रखें नजर

भाव 50 रुपये से कम, कंपनी का शेयर लगातार 5वें दिन तेज, 11 फीसदी उछला स्टॉक; आखिर क्या है कारण

भारत के एक एक्शन से कांप उठी तुर्किये की ये कंपनी, 19 फीसदी टूट गया शेयर, कुछ ऐसा हुआ बुरा हाल
