Stock Market Holiday for Eid 2025: ईद पर 31 मार्च या 1 अप्रैल कब बंद रहेगा बाजार? यहां देखें छुट्टियों का पूरा कैलेंडर

वित्‍त वर्ष 2024-25 का समापन मजबूती के साथ होने के बाद निवेशक नए वित्‍त वर्ष यानी 2025-26 में निवेश के लिए तैयार हैं, लेकिन उनमें कंफ्यूजन है कि ईद की वजह से मार्केट किस दिन बंद रहेगा. अगर आप भी उलझन में हैं कि 31 मार्च या 1 अप्रैल किस दिन मार्केट बंद रहेगा, आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे.

ईद पर कब बंद रहेगा शेयर बाजार? Image Credit: money9

Stock Market Holiday for Eid-ul-Fitr 2025: वित्त वर्ष 2024-25 भारतीय शेयर बाजार के लिए 5 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ था. 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष यानी 2025-26 का आगाज होने वाला है, ऐसे में निवेशक नए निवेश के लिए उत्‍सुक हैं, मगर वो इस बात को लेकर उलझन में हैं कि ईद-उल-फितर के चलते शेयर बाजार में छुट्टी किस दिन होगी. क्‍या 31 मार्च को बाजार बंद रहेगा या 1 अप्रैल को कारोबार नहीं होगा. निवेशकों के इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए BSE और NSE ने आधिकारिक हॉलीडे कैलेंडर जारी किया है.

ईद-उल-फितर की सटीक तारीख पहले से तय नहीं होती, क्‍योंकि ये चांद दिखने के बाद निर्धारित की जाती है. ऐसे में कुछ का मानना है कि यह 31 मार्च को होगी, जबकि अन्य इसे 1 अप्रैल को मान रहे हैं. हालांकि BSE और NSE के मुताबिक ईद-उल-फितर के अवसर पर 31 मार्च 2025 को शेयर बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी इस दिन कोई कामकाज नहीं होगा.

MCX में भी नहीं होगा कामकाज

ईद-उल-फितर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) 2025 भी 31 मार्च की सुबह (9:00 बजे से 5:00 बजे तक) तक बंद रहेगा, हालांकि, शाम को ट्रेडिंग शुरू होगी. यह शाम 5:00 बजे से रात 11:00 या 11:30 बजे तक खुला रहेगा. बता दें इससे पहले 14 मार्च को होली पर बाजार बंद था.

यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया में सरकार ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 36,950 करोड़ रुपये का डील; शेयरों पर दिखेगा असर?

2025 में और कब बंद रहेंगे बाजार?

2025 में भारतीय शेयर बाजार कुल 14 दिनों तक बंद रहेगा. ये छुट्टियां अलग-अलग त्योहार और अहम दिनों के कारण होगी. इस साल पड़ने वाली छुट्टियों का कैलेंडर कुछ इस तरह है.

Latest Stories

इस कंपनी को रेलवे और मेट्रो से मिला ₹1800 करोड़ के ऑर्डर, 5 वर्ष में दिया 300% रिटर्न; सोलर और हाइड्रो पावर में भी हुई एंट्री

Suzlon Energy में Motilal Oswal MF ने खरीदी हिस्सेदारी, 5 साल में स्टॉक ने दिया 1400% रिटर्न; सोमवार को रखें नजर

IndusInd Bank इस दो दिन करेगा बड़ी बैठकें, नोट कर लें तारीख; बाजार में दिख सकती है हलचल

300MW की डील और 233 करोड़ का मुनाफा! इस डील के बाद NTPC शेयरों में दिख सकती है हलचल, बनाए रखें नजर

इन 3 रेलवे स्टॉक में बह रही मुनाफे की गंगा! 5 साल में दिया 3595% रिटर्न, अरबों रुपये के प्रोजेक्ट से भरे हैं सभी के ऑर्डर बुक

म्यूचुअल फंड्स ने NTPC, Asian Paints समेत इन 5 कंपनियों के लिए खोला खजाना, जून में खरीदे ₹30,000 करोड़ से ज्यादा के शेयर