13-14 जनवरी को बंद या खुला रहेगा शेयर मार्केट? जानें क्या कहता है हॉलिडे कैलेंडर
13 और 14 जनवरी को लोहड़ी और मकर संक्रांति के त्योहार मनाए जाएंगे. इस पर लोगों के मन में यह सवाल था कि क्या BSE और NSE खुले रहेंगे या बंद. जानकारी के अनुसार, दोनों दिन BSE और NSE खुले रहेंगे. ट्रेडिंग सामान्य समय पर सुबह 9:15 से 3:30 बजे तक होगी.
13 और 14 जनवरी को लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार देश भर में मनाया जाएगा. इस दिन बैंक सहित कई संस्थाएं बंद रहती हैं. लेकिन क्या इस दिन स्टॉक मार्केट खुला रहेगा या बंद रहेगा, इसे लेकर एक भ्रम की स्थिति बन गई है. तो आइए जानते हैं कि क्या उस दिन स्टॉक मार्केट खुला रहेगा या नहीं.
किस दिन मनाए जाएंगे ये त्योहार
लोहड़ी 13 जनवरी, सोमवार को मनाई जाएगी, जबकि मकर संक्रांति 14 जनवरी, मंगलवार को और पोंगल 13 से 16 जनवरी के बीच मनाया जाएगा. लोहड़ी पंजाब का त्योहार है, जो उत्तर भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अग्नि देव की पूजा करते हैं और समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हैं. यह त्योहार शीतकालीन फसलों की बुवाई के अंत और फसल के मौसम के स्वागत का प्रतीक रूप में मनाया जाता है.
मकर संक्रांति 14 जनवरी मनाया जाएगा
मकर संक्रांति, जिसे उत्तरायण, माघी, या पौष संक्रांति के रूप में भी जाना जाता है, देश के विभिन्न भागों में अलग-अलग नामों से मनाई जाती है. इस दिन लोग पवित्र जल में स्नान करते हैं, सूर्य देव की पूजा करते हैं, और जरूरतमंदों को अनाज, मिठाई आदि दान करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन दान करने से खुशहाली और समृद्धि आती है.
खुला रहेगा शेयर मार्केट
लोहड़ी और मकर संक्रांति के सोमवार और मंगलवार को पड़ने के कारण, कई लोग इस बात को लेकर भ्रमित हैं कि BSE और NSE जैसी प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज ट्रेडिंग के लिए खुले रहेंगे या बंद. BSE और NSE दोनों दिन खुले रहेंगे और इन दिनों को लेकर कोई ट्रेडिंग हॉलिडे घोषित नहीं किया गया है. मुद्रा डेरिवेटिव्स और कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी दोनों दिन ट्रेडिंग के लिए खुले रहेंगे.
सामान्य समय पर शुरू होगा ट्रेडिंग
2025 के लिए NSE के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, मकर संक्रांति और लोहड़ी को ट्रेडिंग हॉलिडे की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. इसलिए, दोनों दिन स्टॉक मार्केट का समय सामान्य रहेगा. प्री-ओपन ट्रेडिंग सुबह 9 बजे शुरू होगी और 9:15 बजे तक चलेगी. स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग 9:15 बजे शुरू होगी और 3:30 बजे सामान्य समय पर बंद होगी.
ये भी पढ़े- IREDA के शेयरों को बेचने की सलाह क्यों दे रहे मार्केट एक्सपर्ट्स? Phillip Capital ने जारी की रिपोर्ट
शेयर बाजार हॉलिडे कैलेंडर
2025 में कुल 14 शेयर मार्केट हॉलिडे हैं, BSE के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 2025 का पहला शेयर मार्केट हॉलिडे 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर होगा. 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस को शेयर मार्केट हॉलिडे है, लेकिन इस साल यह रविवार को पड़ने के कारण, शेयर बाजार हमेशा की तरह बंद रहेगा.