इस वजह से कल बाजार बंद, NSE और BSE में नहीं होगी ट्रेडिंग, जानिए MCX पर कारोबार होगा या नहीं?

गुरु नानक जयंती, जिसे प्रकाश पर्व भी कहा जाता है, सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के रूप में देशभर में मनाई जाती है. इस साल यह पर्व 5 नवम्बर को पड़ रहा है, जिसके चलते इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट्स में बुधवार को कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.

स्टॉक मार्केट हॉलिडे Image Credit: canva, tv9

कल यानी बुधवार, 5 नवम्बर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा, क्योंकि इस दिन गुरपुरब (प्रकाश पर्व श्री गुरु नानक देव जी जयंती) मनाई जाएगी. इस मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों बंद रहेंगे. गुरु नानक जयंती, जिसे प्रकाश पर्व भी कहा जाता है, सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के रूप में देशभर में मनाई जाती है. इस साल यह पर्व 5 नवम्बर को पड़ रहा है, जिसके चलते इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट्स में बुधवार को कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.

सामान्य दिन पर शेयर बाजार का समय

आमतौर पर भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन सेशन सुबह 9:00 बजे शुरू होता है और नियमित ट्रेडिंग 9:15 बजे से 3:30 बजे तक चलती है, लेकिन गुरपुरब के दिन ये सभी सेगमेंट्स इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग-बॉरोइंग पूरी तरह नॉन-ऑपरेशनल रहेंगे.

कमोडिटी बाजार का हाल (MCX)

गुरपुरब के दिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सुबह का सेशन बंद रहेगा, लेकिन शाम का सेशन सामान्य रूप से शाम 5:00 बजे से रात तक खुला रहेगा.

नवम्बर में सिर्फ एक ही बाजार अवकाश

ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, नवम्बर 2025 में सिर्फ एक ही मार्केट हॉलिडे है, जो कि गुरपुरब का है. इसके बाद अगला बड़ा अवकाश क्रिसमस (25 दिसम्बर 2025, गुरुवार) को रहेगा, जब NSE और BSE दोनों एक बार फिर बंद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- Pine Labs IPO: खुलने से पहले ही 45000% का रिटर्न, 50 पैसे के दांव ने बदली तकदीर, जानें किसने मारी बाजी

निवेशकों के लिए जरूरी जानकारी

निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि बुधवार को रखे गए सभी ऑर्डर अगले कारोबारी दिन पर कैर्री फॉरवर्ड होंगे. वहीं, जो कमोडिटी सेगमेंट में सक्रिय हैं, वे शाम के सेशन के दौरान MCX के अपडेटेड ट्रेडिंग टाइम्स की जांच जरूर कर लें. बाजार में नियमित कारोबार गुरुवार, 6 नवम्बर 2025 से सामान्य समय पर दोबारा शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- भारतीय नौसेना की फेवरेट बनी यह कंपनी, शेयरधारकों की हुई चांदी! भाग रहा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.