बाजार में उतार-चढ़ाव, निफ्टी 25800 के ऊपर, IT शेयर गिरे वहीं, मेटल चढ़े; नतीजों बाद टाटा स्टील चढ़ा

निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को, डॉ. रेड्डीज लैब्स और जियो फाइनेंशियल शामिल रहे. वहीं, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, श्रीराम फाइनेंस और टीसीएस के शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी शेयरों में गिरावट वहीं मेटल शेयरों में शानदार तेजी रही.

BSE. Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच, 13 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन शुरुआती मिनट में थोड़ी कमजोरी देखने को मिली. सेंसेक्स 116 अंक या 0.14 फीसदी फिसलकर 84,350.29 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 37 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 25,837.85 पर कारोबार कर रहा था. मार्केट ब्रेड्थ हल्की पॉजिटिव रही. 1,311 शेयरों में तेजी, 965 में गिरावट और 136 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को, डॉ. रेड्डीज लैब्स और जियो फाइनेंशियल शामिल रहे. वहीं, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, श्रीराम फाइनेंस और टीसीएस के शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी शेयरों में गिरावट वहीं मेटल शेयरों में शानदार तेजी रही.

तिमाही नतीजों बाद उछला टाटा स्टील

आज के शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 3 फीसदी चढ़कर 184 रुपये के भाव पर चले गए थे. इसके पीछे की वजह है कंपनी के तिमाही नतीजे. तिमाही में टाटा स्टील का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 58,689 करोड़ रहा, जो Q2FY25 में 53,905 करोड़ था. वहीं कंपनी का EBITDA 46 फीसदी से अधिक उछलकर 9,106 करोड़ पर पहुंच गया है.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE, समय-9:17 AM

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE, समय-9:17 AM

एशियन मार्केट में तेजी ( 9:08 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी महज 7 अंक ऊपर कामकाज कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 64 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.13 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में करीब 129 अंकों की गिरावट रही.
  • ताइवान के बाजार में भी गिरावट देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- डबल गुड न्यूज! खत्म हुआ 7 साल पुराना विवाद, तिमाही नतीजों ने मारी बाजी, क्या अब रॉकेट बनेगा शेयर?

बुधवार को कैसा रहा था बाजार?

कल शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 595 अंक उछलकर 84,467 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 181 अंक की बढ़त के साथ 25,876 पर पहुंच गया. दिनभर के कारोबार में निवेशकों की सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी, ऑटो, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- ग्रीन एनर्जी में इस कंपनी का बड़ा कदम, क्या बनेगा मेगा मल्टीबैगर, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.