बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 82 अंक फिसला, फार्मा शेयरों में बिकवाली, ऑटो स्टॉक्स ने पकड़ी रफ्तार

आज शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार पहले हरे निशान में खुला उसके बाद बाजार गिर गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 35 अंकों की गिरावट साथ 80,753 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 12 अंक गिरकर 24,447 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

BSE Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: कल की तेजी के बाद आज भी बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी, लेकिन चंद मिनट के अंदर ही बाजार लाल निशान में पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 35 अंकों की गिरावट साथ 80,753 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 12 अंक गिरकर 24,447 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 में तेजी तो 23 में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टरोल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी ऑटो शेयरों में देखने को मिली. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा शेयरों में देखी गई.

निफ्टी के टॉप गेनर

स्टॉकओपेनहाईलोपिछला बंदकरंट भाव (रु)बदलाव (%)
M&M3,150.603,157.203,070.003,021.503,132.903.69
HEROMOTOCO3,785.003,872.003,781.003,767.603,849.902.18
BHARTIARTL1,888.301,905.801,882.601,866.001,900.201.83
ONGC241.13242.99240.80239.20241.861.11
EICHERMOT5,460.505,515.005,440.505,460.505,515.001
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

स्टॉकओपेनहाईलोपिछला बंदकरंट भाव (रु)बदलाव (%)
CIPLA1,530.001,531.901,495.001,542.901,510.00-2.13
JIOFIN259.25260.75255.45260.60255.80-1.84
DRREDDY1,172.201,175.001,129.401,171.301,155.30-1.37
TITAN3,321.803,325.303,271.003,321.803,276.70-1.36
ETERNAL240.00241.50236.30239.90236.81-1.29
सोर्स-NSE

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर गिरे( सनफार्मा, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस में सबसे ज्यादा गिरे)

सोर्स-BSE

ग्लोबाल मार्केट से रूझान मिला-जुला

  • 6 मई के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 7 अंकों उछलकर कारोबार कर रहा था.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.11 फीसदी की तेजी देखी गई थी.
  • हैंग सेंग में 149 अंकों की तेजी देखी गई थी.
  • ताइवान के बाजार में भी 0.18 फीसदी की तेजी रही थी.
  • इसके अलावा इंडोनेशिया के बाजार में तेजी देखने को मिली थी.
  • 5 मई को अमेरिका बाजार में भी गिरावट रही. एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में क्रमशः 0.6 फीसदी और 0.7 फीसदी की गिरावट आई, जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

विदेशी निवेशकों पर घरेलू निवेशक हावी

पिछले कारोबारी दिन यानी 5 मई को विदेशी निवेशकों ने इस दौरान कैश मार्केट में 9,365.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,868.10 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू निवेशकों ने 13,917.99 करोड़ के शेयर खरीदे और 11,129.33 करोड़ के शेयर बेचे थे. बीते सत्र घरेलू निवेशक विदेशी निवेशकों पर हावी रहे थे.

कैसा रहा था कल का बाजार?

बीते कारोबारी दिन यानी 5 मई को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 295 अंक ऊपर 80,797 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 114 अंक उछलकर 24,461 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. अडानी पोर्ट्स का शेयर 6.31 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.73 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.11 फीसदी और जोमैटो 2.45 फीसदी चढ़कर बंद हुए. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 4.59 फीसदी और SBI का 1.26 फीसदी लुढ़कते दिखे थे. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में तेजी तो 12 में गिरावट रही थी. NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में ऑटो में 1.85 फीसदी, FMCG में 1.22 फीसदी, मेटल में 0.96 फीसदी और ऑयल एंड गैस में 1.70 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.