बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 254 अंक गिरा; PSU बैंक और मेटल शेयर फिसले, चांदी में जोरदार तेजी

भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट एशियाई बाजारों की कमजोरी के बाद देखने को मिली. ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.64 फीसदी गिरा. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिनमें सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.9 फीसदी रही, जबकि निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.69 फीसदी नीचे आया.

बाजार में गिरावट. Image Credit: freepik

Stock Market Opening Bell: आज, 13 अक्तूबर को भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 254 अंकों की गिरावट के साथ 82,255 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 70 अंक गिरकर 25,207 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 8 में तेजी और 22 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, पीएसयू बैंक और मेटल शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली.

चांदी में शानदार तेजी

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोमवार, 13 अक्‍टूबर को सोना 1949 रुपये चढ़कर 123,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा. वहीं चांदी भी एक दिन में 5,566 रुपये उछलकर 152,032 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

निफ्टी मेटल में 3 शेयर चढ़े तो 12 शेयर गिरे

सोर्स-NSE, समय-9:31 AM

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

प्रतीक (SYMBOL)खुला (OPEN)उच्च (HIGH)निम्न (LOW)पिछले बंद (PREV. CLOSE)अंतिम कारोबारी मूल्य (LTP)प्रतिशत परिवर्तन (%CHNG)
इंडिगो5,758.005,824.005,712.505,735.005,805.001.22
बजाज-ऑटो8,947.009,033.008,917.008,946.509,021.500.84
भारतिआर्टल1,937.901,957.301,936.001,939.901,955.500.80
मैक्सहेल्थ1,154.001,169.301,151.601,156.401,164.100.67
एशियनपेंट2,340.202,359.802,337.002,340.202,355.000.63
सोर्स-NSE, समय-9:31 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

प्रतीक (SYMBOL)खुला (OPEN)उच्च (HIGH)निम्न (LOW)पिछले बंद (PREV. CLOSE)अंतिम कारोबारी मूल्य (LTP)प्रतिशत परिवर्तन (%CHNG)
टाटामोटर्स679.00679.40665.20678.95668.40-1.94
ओएनजीसी245.00245.68241.80243.64242.79-0.34
अदानी एंटरप्राइजेस2,539.102,542.102,517.502,550.902,522.10-1.13
टाटास्टील173.00173.80171.80173.88171.94-1.10
बीईएल412.95413.00406.35413.50409.70-0.92
सोर्स-NSE, समय-9:31 AM

एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली ( 9:07 AM तक )

इसे भी पढ़ें- तीन साल में 122% की नेट प्रॉफिट ग्रोथ, लगातार भाग रहे शेयर, क्लाइंट लिस्ट में अडानी ग्रुप भी शामिल!

कैसा रहा था शुक्रवार का बाजार

बीते कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 328 अंक चढ़कर 82,500 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 103 अंकों की तेजी के साथ 25,285 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली थी. PSU बैंक, रियल्टी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.