बाजार में तेजी, सेंसेक्स 81,000 पार पहुंचा, FMCG, रियल्टी और IT में खरीदारी

23 मई के कारोबारी दिन बाजार तेजी के साथ खुला. इससे पहले, 22 मई को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 886 अंकों की तेजी के साथ 81,819 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 271 अंक उछलकर 24,883 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: freepik

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन एशियाई बाजारों के रुझानों के मुताबिक बाजार की शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 886 अंकों की तेजी के साथ 81,819 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 271 अंक उछलकर 24,883 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी FMCG, रियल्टी और IT में देखने को मिली.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर ( ट्रेंट में तेजी)

स्टॉकओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
TRENT5,405.005,499.505,404.505,342.005,454.002.1
GRASIM2,675.002,746.902,674.602,674.602,726.601.94
ETERNAL229.12233.98228.87229.02233.311.87
INFY1,550.001,569.801,550.001,547.501,568.701.37
ITC434.00434.00429.00426.10431.351.23
सोर्स-NSE, समय-9:35 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर ( निफ्टी के महज 5 शेयरों में बिकवाली)

स्टॉकओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
SUNPHARMA1,658.001,664.201,636.601,718.701,657.40-3.57
HINDALCO653.00653.00642.60649.55647.55-0.31
ICICIBANK1,442.201,444.901,434.401,442.101,437.60-0.31
M&M3,020.003,028.902,984.203,006.303,000.10-0.21
HDFCBANK1,920.101,923.801,914.501,919.901,918.30-0.08
सोर्स-NSE, समय-9:35 AM

सेंसेक्स के शेयरों का हाल ( पावर ग्रिज, एटरनल में सबसे ज्यादा तेजी)

एशियाई बाजारों का हाल

  • आज शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली.
  • गिफ्ट निफ्टी में 28 अंकों की तेजी देखी गई.
  • जापान के निक्केई में 231 अंकों की मजबूती देखने को मिली थी.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में 152 अंकों की तेजी देखी गई.
  • कोरियाई बाजार कोस्पी में 0.16 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 24 अंकों की गिरावट देखी गई.

FIIs और DIIs दोनों ने की बिकवाली

22 मई को विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में 11,608.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 16,653.97 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 13,348.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,633.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इस दौरान विदेशी निवेशकों ने खरीदारी से ज्यादा बिकवाली की थी.

कल बाजार में रही बिकवाली

22 मई के कारोबारी दिन यानी बाजार में भारी बिकवाली देखी गई थी, जिसका असर चौतरफा देखने को मिला था. सेंसेक्स 645 अंक गिरकर 80,952 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं, निफ्टी भी 204 अंक फिसलकर 24,610 के लेवल पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट और महज 3 में तेजी रही थी. M&M, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व 2.5 फीसदी तक गिरे थे. अल्ट्राटेक सीमेंट, एयरटेल और इंडसइंड बैंक में हल्की तेजी देखने को मिली थी. अगर निफ्टी की बात करें तो, निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 गिरकर बंद हुए थे. NSE के ऑटो, IT, बैंकिंग और FMCG में 1.5 फीसदी तक की गिरावट नजर आई थी. अकेले मीडिया 1.11 फीसदी तेज था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.