इस वजह से अमेरिकी बाजार में दिखा दबाव, SBI, Dixon Tech समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर!
21 मई के कारोबारी दिन बाजार की चाल पर तो निवेशकों की नजर तो रहेगी ही, साथ ही रहेगी कई कंपनी के शेयरों पर भी. बीते दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. वहीं अमेरिकी बाजार में गिरावट रही थी, इसके पीछे की वजह रही थी Moody's द्वारा अमेरिका की सरकारी रेटिंग में कटौती. आज के ट्रेडिंग सेशन SBI, Dixon Tech, Torrent Pharmaceuticals, United Spirits समेत इन शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Trending Stocks: बीते कारोबारी दिन यानी 21 मई को बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी. हालांकि बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली, और बाद में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने बाजार को बहुत हद तक संभाला, नहीं तो बाजार में बड़ी बिकवाली देखने को मिलती. क्योंकि विदेशी निवेशकों ने अच्छी-खासी बिकवाली की थी. इन सब के अलावा आज बाजार के साथ-साथ कई शेयरों में खबरों के दम पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
SBI
SBI ने ऐलान किया है कि वह वित्तीय वर्ष 2025–26 में लंबी अवधि के लिए 3 अरब डॉलर तक की फंडिंग जुटाएगा. यह फंड पब्लिक ऑफर या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाया जा सकता है, जो बाजार की स्थिति और नियमों पर डिपेंड करेगा.
Dixon Technologies
डिक्सन टेक का मुनाफा जबरदस्त रहा. मार्च तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 465 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी समय 97 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय 121 फीसदी बढ़कर 10,292.5 करोड़ रुपये हो गई.
Torrent Pharmaceuticals
टॉरेंट फार्मा ने 498 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के मुकाबले 10.9 फीसदी ज्यादा है. कंपनी की कुल आय भी 7.8 फीसदी बढ़कर 2,959 करोड़ रुपये रही. ऑपरेटिंग मार्जिन 32.6 फीसदी पर स्थिर रहा, जो दर्शाता है कि कंपनी ने खर्चों को अच्छी तरह संभाला है.
Whirlpool of India
व्हर्लपूल ने मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. मुनाफा 53 फीसदी बढ़कर 119.2 करोड़ रुपये पहुंच गया और कमाई 2,004.7 करोड़ रुपये रही. कंपनी का EBITDA 27.45 फीसदी बढ़कर 183.1 करोड़ रुपये हुआ, और मार्जिन 9.1 फीसदी पर पहुंच चुका है.
Gland Pharma
ग्लैंड फार्मा के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे. कंपनी का मुनाफा 3.1 फीसदी गिरकर 186.5 करोड़ रुपये रह गया. रेवेन्यू भी 7.3 फीसदी गिरकर 1,424.9 करोड़ रुपये हुआ. हालांकि बाजार को इससे ज्यादा की उम्मीद थी.
IRCON International
सरकारी कंपनी IRCON को साउथ वेस्टर्न रेलवे से 253.6 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर KAVACH स्वदेशी ट्रेन टक्कर-रोधी सिस्टम को लागू करने के लिए है, जो बेंगलुरु और मैसूरु रेल डिविजनों में 778 किलोमीटर में लगेगा.
कैसा रहा था अमेरिकी बाजार का कारोबार
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में थोड़ी गिरावट देखी गई. S&P 500 और Nasdaq दोनों 0.4 फीसदी नीचे बंद हुए. वहीं, Dow Jones 0.3 फीसदी गिरा. दरअसल यह गिरावट Moody’s द्वारा अमेरिका की सरकारी रेटिंग में कटौती के बाद आई, हालांकि पिछले कुछ दिन में लगातार बढ़त के बाद यह एक सामान्य ‘ब्रेक’ माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इन 3 डिफेंस स्टॉक ने मारी बाजी! फिर आई रैली, ब्रोकरेज की ये है टॉप पिक

अमेरिका से आई खबर ने फार्मा स्टॉक्स के सुधारे हेल्थ, Natco Pharma और Cipla के स्टॉक्स 4% उछले

ऑपरेशन सिन्दूर के बाद ड्रोन और डिफेंस कंपनियों के शेयरों में 50% तक की तेजी, मिल सकते हैं बड़े ऑर्डर!
