बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इन 3 डिफेंस स्टॉक ने मारी बाजी! फिर आई रैली, ब्रोकरेज के ये हैं टॉप पिक
भारत के डिफेंस सेक्टर में तेज ग्रोथ, बढ़ते ऑर्डर और मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन की वजह से निवेशकों का रुझान एक बार फिर इस दिशा में बढ़ता नजर आ रहा है. Data Patterns, BEL और Garden Reach जैसी कंपनियों में मजबूत ऑर्डर बुक और अच्छे मैनेजमेंट गाइडेंस की वजह से आने वाले समय में और तेजी की संभावना जताई जा रही है.

डिफेंस स्टॉक में तेजी.
Image Credit: Canva
Defence stocks: 21 मई को भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. ऐसे दौरान में डिफेंस सेक्टर के 3 शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. हफ्ते की शुरुआत में कुछ मुनाफावसूली के बाद अब निवेशकों का भरोसा फिर लौटता नजर आ रहा है. तीन कंपनियों के शेयर Data Patterns, Bharat Electronics (BEL), और Garden Reach Shipbuilders इस तेजी की अगुआई कर रहे हैं.आइए इनके बारे में जानते हैं.
Data Patterns
- ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने मंगलवार को कहा कि Data Patterns उनकी डिफेंस सेक्टर में टॉप पिक है.
- ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर “Buy” रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 3,700 रुपये प्रति शेयर बताया है.
- कंपनी को अगले दो साल में 3,000 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
- हालांकि FY25 में ऑर्डर लेने की रफ्तार थोड़ी धीमी रही है, लेकिन कंपनी का कहना है कि साल के अंत तक 1,000 करोड़ रुपये तक का ऑर्डर बुक बन सकता है.
- पिछले एक महीने में शेयर ने 45 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

Bharat Electronics (BEL)
- BEL आज Nifty 50 के टॉप गेनर्स में शामिल रहा.
- कंपनी ने बताया कि उसे इस वित्त वर्ष में 27,000 करोड़ रुपये तक के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है और इसमें 30,000 करोड़ रुपये का क्यूआर-सम ऑर्डर शामिल नहीं है.
- इस पॉजिटिव गाइडेंस के बाद अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस ने BEL के लिए अपने टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं.
- अब BEL के शेयर अगले 12 महीनों में 450 रुपये तक पहुंच सकते हैं, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
- पिछले एक महीने में शेयर ने 27 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

Garden Reach Shipbuilders (GRSE)
- Garden Reach के शेयरों में बुधवार को करीब 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- कंपनी ने बताया कि उसके बनाए जा रहे P17 Alpha Ships की डिलीवरी अगले दो महीनों में होने वाली है, जो कि तय समय से पहले है.
- इसके अलावा, Next Generation Corvette प्रोजेक्ट की बिड डिक्लेरेशन भी अगले कुछ दिनों में होने की संभावना है.
- एक महीने में शेयर ने 44 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Ethereum vs Solana: डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस की जंग में कौन आगे, निवेश के लिए किसमें ज्यादा दम?

Sigma-One Capital: रातों-रात गायब हुई ब्रोकरेज फर्म, भारतीय निवेशकों को लगी करोड़ों रुपये की चपत

Closing Bell: तीन दिन की गिरावट का सिलसिला टूटा, हरे निशान में निफ्टी और सेंसेक्स; रियल्टी-फार्मा के शेयर चमके
