अंडर रडार हैं CONCOR-ORIL जैसे 4 रेलवे स्टॉक्स, फंडामेंटल मजबूत, डिविडेंड भी दमदार; आप भी रखें नजर

Railway Stocks: मई में रेलवे स्टॉक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है और कुछ ऐसे भी स्टॉक्स हैं जो अंडर रडार है उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इन कंपनियों का कामकाज अच्छा है और फंडामेंटल्स मजबूत हैं. चलिए CONCOR, IRCON समेत इन चार खास रेलवे से जुड़े स्टॉक्स पर नजर डालते हैं.

इन चार रेलवे स्टॉक्स पर रखें नजर Image Credit: Money9live/Canva

Railway Stocks 2025: मई में रेलवे स्टॉक्स का जलवा रहा है, इन स्टॉक्स ने इस महीने करीब 30% तक का रिटर्न दिया. रेलवे स्टॉक्स की बात में हमेशा RITES, IRFC, Rail Vikas जैसे स्टॉक्स ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस चक्कर में और भी ऐसे रेलवे स्टॉक्स हैं जो रडार में नहीं आते लेकिन उनका कामकाज बेहतर है, फंडामेंटल मजबूत है. यहां हम जो स्टॉक्स बता रहे हैं उनकी इतनी ज्यादा चर्चा नहीं होती लेकिन कंपनी का काम जबरदस्त हैं. चलिए ऐसी चार कंपनियों की बात करते हैं.

1. Container Corporation of India Ltd (CONCOR)

CONCOR एक नवरत्न सरकारी कंपनी है जो भारत में कंटेनर लॉजिस्टिक्स की लीडर है. यह सिर्फ माल ढुलाई ही नहीं करती, बल्कि वेयरहाउसिंग, टर्मिनल ऑपरेशन, कोल्ड चेन और एयरपोर्ट कार्गो तक का काम संभालती है. अब यह मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया में इंटरनेशनल शिपिंग में भी कदम रख रही है.

विवरणFY22FY23FY24
टर्नओवर (₹ करोड़)765381698653
नेट प्रॉफिट (₹ करोड़)105411741262
ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन OPM (%)23%23%23%
डिविडेंड पेआउट (%)52%57%56%
EPS (₹)17.3419.2720.69

बता दें कि कंपनी ने GAIL के साथ MOU साइन किया है, Aanjaney Rail के साथ 25T वेगन सप्लाई डील की है और ग्लोबल शिपिंग में विस्तार की तैयारी है.

2. IRCON International

IRCON रेलवे, हाइवे, सबस्टेशन और एयरपोर्ट जैसे ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में एक्सपर्ट है. 31 देशों में 900 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स के साथ इसकी इंटरनेशनल मौजूदगी भी मजबूत है. इसके पास कई सब्सिडियरी कंपनियां हैं जो सड़कों, मेट्रो और बिजली में काम करती हैं.

विवरणFY22FY23FY24
टर्नओवर (₹ करोड़)738010,36812,331
नेट प्रॉफिट (₹ करोड़)592765930
OPM (%)8%7%8%
डिविडेंड पेआउट (%)40%37%31%
EPS (₹)6.38.149.88

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला है, कंपनी को मेघालय में सचिवालय निर्माण का काम मिला है, अरुणाचल में एक प्रोजेक्ट मिला है और श्रीलंका में भी एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

3. RailTel Corporation of India

RailTel रेलवे की डिजिटल रीढ़ है, जो पूरे देश में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क चला रही है. यह कंपनी रेलवे के लिए सेफ्टी और कंट्रोल सिस्टम को अपग्रेड करने का काम करती है साथ ही डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी है.

विवरणFY22FY23FY24
टर्नओवर (₹ करोड़)152219572568
नेट प्रॉफिट (₹ करोड़)208188246
OPM (%)24%19%18%
डिविडेंड पेआउट (%)37%43%37%
EPS (₹)6.495.877.67

इस कंपनी को J&K हाईकोर्ट से डाटा सेंटर प्रोजेक्ट मिला है, नॉर्थर्न रेलवे से सिग्नलिंग का बड़ा ऑर्डर मिला है.

4. Oriental Rail Infrastructure Ltd (ORIL)

ORIL भारतीय रेलवे के कोच में लगने वाली सीट और बर्थ बनाने वाली प्रमुख कंपनी है, जिसकी मार्केट हिस्सेदारी 50% से ज्यादा है. इसकी सब्सिडियरी कंपनी बोगी और कपलर बनाती है.

विवरणFY22FY23FY24
टर्नओवर (₹ करोड़)172325526
नेट प्रॉफिट (₹ करोड़)16330
OPM (%)18%8%13%
डिविडेंड पेआउट (%)9%0%2%
EPS (₹)2.890.594.88

कंपनी को पहली बार वंदे भारत प्रोजेक्ट में एंट्री मिली है ये प्रोजेक्ट 42 करोड़ का है, इस कंपनी और भी कई ऑर्डर्स मिले हैं. खास बात ये है कि कंपनी को किसी भी तिमाही में घाटा नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.