Nothing Phone (3) का ऑफिशियल लॉन्च कन्फर्म, Pixel और iPhone को मिलेगी टक्कर; जानें क्या होगी कीमत
Nothing Phone (3) का ऑफिशियल लॉन्च कन्फर्म हो गया है और इसे जुलाई 2025 में भारत में पेश किया जाएगा. यह प्रीमियम फोन Snapdragon 8 Gen 4 सीरीज़ के प्रोसेसर, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है. Carl Pei ने संकेत दिए हैं कि इसकी ग्लोबल कीमत लगभग 800 यूरो हो सकती है.

Nothing Phone (3) के लॉन्च को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी. आखिरकार यह फोन आ रहा है क्योंकि कंपनी ने अपने आगामी फ्लैगशिप फोन के लिए आधिकारिक लॉन्च इवेंट की घोषणा की है. इस स्मार्टफोन को भारत में जुलाई 2025 में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, Nothing ने सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. यह घोषणा आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि सीईओ कार्ल पेई ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आगामी डिवाइस को टीज किया था, साथ ही संभावित कीमतों को लेकर भी संकेत दिए थे.
बेहतर सॉफ्टवेयर की उम्मीद
Nothing टेक्नोलॉजी के फाउंडर कार्ल पेई ने पुष्टि की है कि आगामी Nothing Phone (3) में प्रीमियम डिजाइन, बेहतर परफॉर्मेंस और एडवांस्ड सॉफ्टवेयर फीचर्स शामिल होंगे. हालांकि आधिकारिक स्पेसिफिकेशंस अभी तक जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन लीक्स और अंदरूनी सूत्रों से कुछ रोमांचक जानकारियां सामने आई हैं.
पावरफुल परफॉर्मेंस
Nothing Phone (3) को Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है. अटकलों के अनुसार, यह Snapdragon 8s Generation 4 या Snapdragon 8 Generation 4 हो सकता है, जो इसके पहले Nothing Phone (2) (जिसमें SD 8+ Gen 1 था) से काफी बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें: साइबर अपराधियों के जाल में फंसे रिटायर्ड IAS, लालच में गंवाए 3.37 करोड़, ऐसे हुए शिकार
कैमरा सेटअप
कैमरा सेक्शन में बड़े बदलाव की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nothing Phone (3) में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें एक बड़ा प्राइमरी सेंसर और पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है. यह Nothing के लिए पहली बार होगा, जिससे यह प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में बेहतर प्रतिस्पर्धा कर सकेगा.
लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी
फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना है, जो बेहतर बैकअप प्रदान करेगी. कीमत के मामले में, कार्ल पेई ने संकेत दिया है कि ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत लगभग 800 यूरो (करीब 90,500 रुपये) हो सकती है. हालांकि, भारत में यह 55,000 रुपये से 65,000 रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है, जिससे यह Google Pixel 9a, iPhone 16e और OnePlus 13 जैसे फोन्स से सीधी टक्कर लेगा.
Latest Stories

साइबर अपराधियों के जाल में फंसे रिटायर्ड IAS, लालच में गंवाए 3.37 करोड़, ऐसे हुए शिकार

Google I/O 2025: गूगल ने खोला AI का पिटारा, भाषा अब बाधा नहीं, कोडिंग, म्यूजिक सब बनाएगा Gemini

Telegram का ऐलान, WhatsApp की ये बात बताओ और 2.72 लाख रुपये का इनाम पाओ; जानें क्या है पूरा मामला
