NTPC, Glenmark, JSW Steel और Ashok Leyland के शानदार तिमाही नतीजे, इंट्राडे में दिखेगा इन स्टॉक्स पर असर!

26 मई के कारोबारी दिन बाजार के साथ-साथ कई शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी. कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए जिसका असर उनके शेयरों पर देखने पर मिल सकता है. इन शेयरों में NTPC, Glenmark Pharmaceuticals, Balkrishna Industries, Paras Defence and Space Technologies, Ashok Leyland जैसे नाम शामिल हैं.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: Canva

शुक्रवार, 24 मई को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. देश के दोनों प्रमुख इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, Sensex और Nifty, लगभग 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. यह उछाल खासकर दिग्गज कंपनियों जैसे Reliance Industries, HDFC Bank और ITC में जबरदस्त खरीदारी की वजह से आया. आज, 26 मई को बाजार की चाल क्या होगी ये देखना होगा, इन सब के अलावा कई शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर रहेंगे.

NTPC

NTPC ने मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 22 फीसदी बढ़कर 7,897 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 6,490 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 49,834 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल 47,628 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में NTPC का टोटल प्रॉफिट 23,953 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष यह 21,332 करोड़ रुपये था.

Glenmark Pharmaceuticals

Glenmark Pharma की आय 6.3 फीसदी बढ़कर 3,256 करोड़ रुपये रही, वहीं EBITDA में 11.2 फीसदी की बढ़त के साथ यह 561 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी की EBITDA मार्जिन 17.2 फीसदी रही, जबकि एकमुश्त खर्चों को हटाकर नेट प्रॉफिट 347 करोड़ रुपये रहा, जो 10.6 फीसदी की नेट प्रॉफिट मार्जिन है.

Balkrishna Industries

Balkrishna Industries को इस तिमाही में लागत बढ़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 फीसदी गिरकर 362 करोड़ रुपये रह गया, जबकि रेवेन्यू में 5 फीसदी की बढ़त हुई और यह 2,838 करोड़ रुपये रहा.

JSW Steel

स्टील कंपनी JSW Steel ने उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 1,501 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,322 करोड़ रुपये था.

Union Bank of India

RBI ने Union Bank of India पर 63.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना बैंक द्वारा अकाउंट होल्डर के फंड ट्रांसफर और एग्रीकल्चर लोन के उल्लंघन पर लगाया गया है. इसके बाद निवेशकों के रडार पर ये स्टॉक रह सकता है.

Paras Defence and Space Technologies

Paras Defence ने इजरायल की कंपनी Heven Drones के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की है. इस JV के तहत भारत में एक नई सब्सिडियरी बनाई जाएगी. यह डील “मेक इन इंडिया” और आत्मनिर्भर डिफेंस सेक्टर की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

Ashok Leyland

Ashok Leyland ने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जो 2011 के बाद पहला बोनस है. इसके अलावा कंपनी ने 4.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है, जिसकी कुल राशि 1,248 करोड़ रुपये होगी. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 38.4 फीसदी बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 173 करोड़ रुपये का टैक्स क्रेडिट भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.