Stocks in news : ITC, Mahanagar Gas, JSW Energy, IEX समेत इन शेयरों में दिख सकता है मूव

आज के कारोबारी दिन कुछ शेयरों में खबरों के बदौलत हलचल देखने को मिल सकता है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शेयर बाजार में भयंकर बिकवाली देखने को मिल रही है. विदेशी निवेशक लगातार बेचते दिख रहे हैं. बाजार में सांप-सीढ़ी का खेल चल रहा है. फर्स्ट हाफ तक बाजार में बुल्स का बोलबाला दिखता है, वहीं सेकेण्ड हाफ बेयर्स हावी होते दिखते हैं. फिर से विदेशी निवेशक बाजार में कब खरीदारी करते दिखेंगे? इसका पता नहीं. बाजार के लिए अक्टूबर का महीना अच्छा नहीं रहा. इन सब के आज बाजार की चाल के साथ-साथ कुछ शेयरों में शोरगुल देखने को मिल सकता है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

आईटीसी

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 5,078.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 4,927 करोड़ रुपये था. यह 3.1 फीसदी की सालाना वृद्धि है. कंपनी का राजस्व 16.8 फीसदी बढ़कर ₹19,327.8 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की तिमाही में 16,550 करोड़ रुपये था.

पतंजलि फूड्स

खाद्य तेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने दूसरी तिमाही में 309 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 254.5 करोड़ रुपये से 21.4 फीसदी अधिक है. कंपनी की परिचालन से प्राप्त आय 4.2 फीसदी बढ़कर 8,154.2 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 7,821.9 करोड़ रुपये हुआ करती थी.

महानगर गैस

भारतीय शहरी गैस वितरक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 16.5 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ 283 रुपये करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 339 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की परिचालन से आय 8.6 फीसदी बढ़कर 1,877 करोड़ रुपये हो गई है.

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 23 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 470 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. कंपनी की NII में मामूली वृद्धि हुई, जो सालाना आधार पर 1.2 फीसदी बढ़कर 669 रुपये करोड़ हो पहुंच गई है.

जेएसडब्ल्यू एनर्जी

कंपनी ने दूसरी तिमाही में 876.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तिमाही के 856.8 करोड़ रुपये से 2.3 फीसदी अधिक है. कंपनी की परिचालन से प्राप्त आय में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की तिमाही में 3,259.4 करोड़ रुपये थी. इस तिमाही में EBITDA में 10.4 फीसदी की गिरावट आई है.

पेट्रोनेट एलएनजी

भारत के सबसे बड़े गैस आयातक ने दूसरी तिमाही में 848 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तिमाही के 818 करोड़ रुपये से 4 फीसदी अधिक है.

डीसीबी बैंक

निजी क्षेत्र के बैंक ने दूसरी तिमाही में 22.6 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 155.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 7 फीसदी बढ़कर 509.2 करोड़ रुपये हो गई है.

होम फर्स्ट फाइनेंस

वारबर्ग पिंकस-समर्थित कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 24.1 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ ₹92.2 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया. कंपनी की कुल आय 34.6 फीसदी बढ़कर 374 करोड़ रुपये हो गई है.

साइंट

टेक्नोलॉजी सेवा कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ शुद्ध लाभ दर्ज किया. समूह की राजस्व इस तिमाही में 1,826.1 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 2.6 फीसदी की वृद्धि है.

एनटीपीसी

कंपनी ने दूसरी तिमाही में 19.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 4,648 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. कंपनी की राजस्व 1.3 फीसदी घटकर 40,327.6 करोड़ रुपये रही.

आईईएक्स

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने Q2FY25 में 28 फीसदी की वृद्धि के साथ 106.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया.

इंडसइंड बैंक

बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 39.2 फीसदी घटकर 1,325.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसकी शुद्ध ब्याज आय 5.3 फीसदी बढ़कर 5,347.3 करोड़ रुपये हो गई.

डिक्सन टेक्नोलॉजीज

डिक्सन टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ 263.2 फीसदी बढ़कर 411.7 करोड़ रुपये हो गया, जो राजस्व में 133.3 फीसदी की वृद्धि और एक विशेष लाभ के कारण हुआ.

बिकाजी फूड्स

बिकाजी फूड्स का शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़कर 69.2 करोड़ रुपये हो गया है.

श्रीराम प्रॉपर्टीज

प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी के बेंगलुरु और चेन्नई कार्यालयों की तलाशी ली है.

­