India VIX बीते 15 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा, Bajaj Auto, Lupin समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज बाजार की चाल कैसी होती है ये देखना होगा. निफ्टी की चाल पर निवेशकों की नजर होने वाली है. निफ्टी 25,100 के अहम लेवल पर खड़ा है. इसके साथ ही कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Bajaj Auto, Veranda Learning Solutions, Mahindra & Mahindra शामिल हैं.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: Canva

Stocks In news: बीते दिन, 17 जुलाई को बाजार में बिकवाली का माहौल देखने को मिला था. इस दौरान सेंसेक्स 375 अंक टूट गया. हालांकि बाजार मजबूती के साथ खुला था. सेक्टोरल मोर्चे पर आईटी और पीएसयू बैंक में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई. इसके साथ India VIX बीते 15 महीनों के न्यूनतम स्तर पर आ गया है. आज, 17 जुलाई को, कई ऐसे चुनिंदा शेयर हैं जो खबरों की वजह से चर्चा में रह सकते हैं.

Bajaj Auto

कंपनी की सब्सिडियरी इकाई Bajaj Auto Credit को बोर्ड से इन प्रस्तावों की मंजूरी मिली है. 5,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करने की अनुमति. वहीं, 3,000 करोड़ तक के कॉमर्शियल पेपर्स जारी करने की मंजूरी मिली है. साथ ही 750 करोड़ रुपये तक के सबोर्डिनेटेड डेट (टियर-2) जारी करने की सीमा तय की गई.

Mahindra & Mahindra

कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी Mahindra Logistics के राइट्स इश्यू में भाग लेने की मंजूरी दी है. यह इश्यू 277 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 749 करोड़ रुपये तक का होगा. M&M अतिरिक्त और अनसब्सक्राइब्ड शेयर भी खरीदेगा.

Tracxn Technologies

कंपनी ने अपने शेयर बायबैक प्राइस को 70 से बढ़ाकर 75 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. हालांकि, बायबैक के लिए अधिकतम शेयरों की संख्या घटाकर 10.67 लाख कर दी गई है, जो कुल शेयरों का 0.99 फीसदी है.

Lupin

अमेरिकी दवा रेगुलेटर US FDA ने लुपिन की पीथमपुर यूनिट-3 की फैक्ट्री का निरीक्षण 7 से 17 जुलाई के बीच किया. जांच के बाद Form 483 में 3 टिप्पणियां दी गईं. इसी तरह, पीथमपुर यूनिट-2 का निरीक्षण 8 से 17 जुलाई के बीच हुआ, जिसमें 4 टिप्पणियां दी गईं.

IndoStar Capital Finance

कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी Niwas Housing Finance को EQT से जुड़ी कंपनी Witkopeend B.V. को 1,705.95 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह राशि अब वाहन और छोटे व्यवसाय लोन सेक्टर में ग्रोथ के लिए इस्तेमाल की जाएगी.

Veranda Learning Solutions

कंपनी ने 17 जुलाई को अपना Qualified Institutional Placement (QIP) लॉन्च किया है. इसमें 236.92 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है.

वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) अपडेट

India VIX बीते 15 महीनों के न्यूनतम स्तर पर आ गया है. इसकी वजह है कि बाजार में तेज उतार-चढ़ाव की कमी, अमेरिकी बाजारों में स्थिरता और डेरिवेटिव ट्रेडिंग में गिरावट आई है. India VIX गुरुवार को 11.2 पर स्थिर रहा था.

इसे भी पढ़ें- 6800% रिटर्न वाला मल्टीबैगर स्टॉक फिर सुर्खियों में, कीमत ₹60 से भी कम, FIIs ने भर-भर लगाया पैसा!

इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

Reliance Industries, JSW Steel, Bandhan Bank, Aarti Drugs, Atul, Hindustan Zinc, IndiaMART InterMESH, Indian Overseas Bank, L&T Finance, Mahindra EPC Irrigation, Mastek, Mangalore Refinery and Petrochemicals.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.