आज Adani Enterprises, SBI, Tata Power, PC Jeweller समेत इन शेयरों में दिख सकती है हलचल
आज के कारोबारी दिन कुछ शेयर खबरों के दम पर फोकस में रह सकते हैं. आइए आपको इन शेयरो के बारे में विस्तार से बताते हैं.
इजरायल- इरान संघर्ष के बीच लगातार मिडिल- ईस्ट में दबाव का माहौल है. गिफ्ट निफ्टी भी 200 अंको फिसलता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच यह कयास लगाया जा रहा है कि भारतीय बाजार भी गिरावट के साथ खुल सकते हैं. इसी के साथ आज के कारोबारी दिन में कुछ ऐसे शेयर हैं जो खबरो के दम पर फोकस में रह सकते हैं. आइए आपको उन शेयरो के बारे में एक- एक कर बताते हैं.
State bank of India
बैंक 600 नई शाखाएँ खोलने की योजना बना रहा है और अपनी सेवाओं में सुधार कर रहा है. इसके अलावा, SBI एक कर्ज़ की नीलामी का हिस्सा है जो 30 अक्टूबर को होगी.
Zydus Lifesciences
कंपनी को अमेरिका से प्रोस्टेट कैंसर की दवा बनाने की मंजूरी मिली है. इस दवा की सालाना बिक्री 1.4 अरब डॉलर है.
Mankind Pharma
Mankind ने भारत की एक वैक्सीन कंपनी को खरीदने के लिए मंजूरी प्राप्त की है, जिससे महिला स्वास्थ्य में उसका योगदान बढ़ेगा.
Adani Enterprises
Adani Enterprises ने अपनी दो सहायक कंपनियों को मिलाकर एक नई कंपनी बनाई है जो हरित ऊर्जा के क्षेत्र में काम करेगी. इसके साथ ही कंपनी $1.3 बिलियन के शेयर बेचने की योजना बना रही है.
dr. reddy’s laboratories
कंपनी ने एक नई HIV दवा के लिए लाइसेंस समझौता किया है, जिससे 120 गरीब देशों को यह दवा सस्ती कीमत पर मिलेगी.
Eicher Motors
सितंबर में कंपनी ने 86,978 मोटरसाइकिल बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 11 फीसदी अधिक है.
Tata Power
कंपनी ने राजस्थान को अगला ग्रीन एनर्जी महाशक्ति बनाने के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश का दांव लगाया.
जेएसडब्ल्यू एनर्जी
कंपनी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से 1,500 मेगावाट/12,000 मेगावाट घंटे पंप हाइड्रो ऊर्जा भंडारण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला.
PC Jeweller
कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक सहित अपने 14 कंसोर्टियम ऋणदाताओं के साथ एकमुश्त निपटान सफलतापूर्वक किया है.