Stocks To Watch: Adani Power, SpiceJet समेत दिन भर चर्चा में रहेंगे ये शेयर, दिखेगा एक्शन!

08 सितम्बर को बाजार में कई बड़े और मिडकैप स्टॉक्स दिन भर चर्चा में रहने वाले हैं. इन कंपनियों में Adani Power, SpiceJet, JP Associates, Zydus Lifesciences, Aurobindo Pharma, HFCL, Ceigall समेत कई जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं.

फोकस स्टॉक्स Image Credit: Canva

Stocks To Watch: आज, बाजार के लिए नये हफ्ते की शुरुआत हो रही है. पिछले कारोबारी हफ्ते बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिली थी. सेंसेक्स 7.25 अंकों की गिरावट के साथ 80,710.76 पर और निफ्टी 6.70 अंकों की उछाल के साथ 24,741.00 पर बंद हुआ था. इस हफ्ते बाजार की चाल क्या रहने वाली है, यह देखना बनेगा. इसके साथ ही कई शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर रहने वाले हैं

Jaiprakash Associates, Vedanta

Vedanta ने Gautam Adani Group को पछाड़ते हुए कर्ज से दबी Jaiprakash Associates (JAL) को अधिग्रहण करने के लिए 17,000 करोड़ रुपये की बोली जीत ली है. यह बोली JAL के Net Present Value 12,505 करोड़ के बराबर है.

Zydus Lifesciences

US FDA ने कम्पनी के Vadodara (Gujarat) स्थित Injectable Plant का निरीक्षण किया और 4 Observations दी. कोई Data Integrity से जुड़ी समस्या नहीं रही.

Aurobindo Pharma

US FDA ने Hyderabad की Bachupally Unit-XII (Oral Solids और Injectables) का निरीक्षण किया और 8 Observations जारी कीं, जो सभी Procedural प्रकृति की हैं.

Hyundai Motor India

कम्पनी ने Passenger Vehicles पर GST Cut का पूरा लाभ ग्राहकों को देने की घोषणा की है. कीमतों में 2.4 लाख रुपये तक की कमी होगी. नई कीमतें 22 सितम्बर से लागू होंगी.

Mahindra & Mahindra

कम्पनी ने अपनी SUV Portfolio की कीमतें घटाईं. Thar, Scorpio, Bolero, XUV700 और Scorpio-N अब 1.01 लाख से 1.56 लाख रुपये तक सस्ते होंगे.

Tata Motors

कम्पनी ने 22 सितम्बर से Cars और SUVs की कीमतें 1.55 लाख रुपये तक घटाने का ऐलान किया है.

PNB Housing Finance

Board ने अधिकतम 5,000 करोड़ रुपये तक के NCD Issue की मंजूरी दी है.

Adani Power

कम्पनी ने Bhutan की Druk Green Power Corp (DGPC) के साथ 570 MW Hydro Project के लिए Shareholder Agreement साइन किया है.

Welspun Living

CFO Sanjay Gupta ने Personal Reasons से 15 अक्टूबर से इस्तीफा दिया है.

Adani Green Energy

कम्पनी ने Khavda (Gujarat) में 87.5 MW Projects शुरू किए. अब Total Operational Capacity 16,078 MW हो गई है.

HFCL

कम्पनी को 40.65 Million Dollar (358.38 करोड़ रुपये) के Optical Fiber Cables के एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले हैं.

Ceigall India

कम्पनी को Maharashtra में 147 MW Solar Projects का Letter of Intent मिला है.

Ideaforge Technology

Shareholders ने Vipul Joshi को Whole-time Director नियुक्त किया, कार्यकाल 5 साल का होगा.

Time Technoplast

कम्पनी ने Ebullient Packaging में 74 फीसदी Equity Stake खरीदने का MoU साइन किया है. Value लगभग 200 करोड़ है.

Ratnamani Metals & Tubes

कम्पनी ने Technoenergy AG (Switzerland) की हिस्सेदारी खरीदी, जिससे Ratnamani Trade EU AG अब Wholly Owned Subsidiary बन गई.

Exxaro Tiles

CFO Himanshu Shah ने 6 सितम्बर से इस्तीफा दिया है.

Imagicaaworld Entertainment

कम्पनी ने Solapur (Maharashtra) में 6.65 MW Solar Plant 16 करोड़ में खरीदा.

Aegis Logistics

कम्पनी Mumbai Port पर 61,000 KL की नई Capacity जोड़ेगी, इसमें 99.88 करोड़ का निवेश होगा.

Highway Infrastructure

Board ने Riddharth Jain को नया CEO नियुक्त किया.

Max Estates

कम्पनी ने Base Buildwell का अधिग्रहण किया, जिसके पास Gurugram में 7.25 एकड़ लैंड है.

ACME Solar Holdings

कम्पनी ने AK Renewable Infra का 100 फीसदी अधिग्रहण 79.25 करोड़ में किया.

Sunteck Realty

Board ने 500 करोड़ जुटाने के लिए Warrants Issue करने की मंजूरी दी.

NTPC Green Energy

VOC Port Authority के साथ Green Hydrogen Fueling Station और Hydrogen-based Trucks के लिए MoU साइन किया.

Barbeque-Nation Hospitality

Shareholders ने Rahul Agrawal को CEO और Whole-Time Director के तौर पर पुनः नियुक्त किया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.