Stocks to Watch: Bharti Airtel, Lupin से लेकर TVS Motor तक चर्चा में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!
शेयर बाजार में आज, यानी 7 नवम्बर 2025 (गुरुवार), को कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं. साथ ही, कुछ दिग्गज स्टॉक्स में डील्स और अहम कॉर्पोरेट अपडेट्स के चलते आज इन शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी.
Stocks to Watch: बीते कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. हालांकि शुरुआत तेजी के साथ की थी. सेंसेक्स 148.14 अंक की गिरावट के साथ 83,311.01 पर और निफ्टी 87.95 अंक फिसलकर 25,509.70 पर बंद हुआ था. लगभग 1174 शेयरों में तेजी, 2855 शेयरों में गिरावट और 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज के सत्र में कई ऐसे शेयर हैं जो खबरों के फोकस में रहेंगे.
आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे
आज Bajaj Auto, Hindalco Industries, National Aluminium Company, Nykaa (FSN E-Commerce Ventures), Aegis Logistics, AstraZeneca Pharma, Divis Laboratories, JSW Cement, Kalyan Jewellers, Petronet LNG, Power Finance Corporation, Signature Global, SpiceJet, Torrent Pharmaceuticals, Trent, UNO Minda और VA Tech Wabag अपने Q2 FY2025-26 के नतीजे घोषित करेंगे.
Bharti Airtel
सिंगटेल (Singtel) अपनी 0.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ब्लॉक डील का आकार करीब 10,300 करोड़ रुपये का हो सकता है और फ्लोर प्राइस 2,030 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस खबर के चलते आज Airtel के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
TVS Motor Company
कंपनी ने Roppen Transportation Services (Rapido) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए Accel India VIII (Mauritius) और MIH Investments One BV के साथ शेयर खरीद समझौता किया है. इस डील में 11,997 Series D CCPS और 10 इक्विटी शेयर की बिक्री 288 करोड़ रुपये में की जाएगी.
Rail Vikas Nigam (RVNL)
कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 272 करोड़ रुपये का नया ठेका मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट Daund–Solapur सेक्शन के लिए है, जिसमें 220/132/55 KV ट्रैक्शन सबस्टेशन की डिजाइन, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है. RVNL इस टेंडर में लोवेस्ट बिडर (L1) के रूप में उभरी है.
NBCC (India)
NBCC ने ऑस्ट्रेलिया की रियल एस्टेट कंपनी Goldfields Commercials के साथ रणनीतिक एमओयू (MoU) साइन किया है. दोनों कंपनियां मिलकर ऑस्ट्रेलिया में रियल एस्टेट, हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को पहचानने और विकसित करने पर काम करेंगी.
Maruti Suzuki India
NCLT दिल्ली बेंच ने Suzuki Motor Gujarat के Maruti Suzuki India में विलय (merger) को मंजूरी दे दी है. इस डील के बाद Maruti Suzuki की उत्पादन क्षमता और लागत दक्षता (cost efficiency) दोनों में सुधार की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- 12 अरब डॉलर का पावर प्लान तैयार! इन रिन्यूएबल स्टॉक्स में मचेगी धूम, लिस्ट में अडानी-टाटा ग्रुप के शेयर
NHPC Q2 नतीजे (Consolidated YoY)
मुनाफा: 13.5 फीसदी बढ़कर 1,021.4 करोड़ रुपये (पिछले साल 900 करोड़ रुपये)
रेवेन्यू: 10.3 फीसदी बढ़कर 3,365.3 करोड़ रुपये (पिछले साल 3,051.9 करोड़ रुपये)
Mankind Pharma Q2 नतीजे (Consolidated YoY)
मुनाफा: 22 फीसदी घटकर 511.5 करोड़ रुपये (पिछले साल 655.8 करोड़ रुपये)
रेवेन्यू: 20.8 फीसदी बढ़कर 3,697.2 करोड़ रुपये (पिछले साल 3,061.4 करोड़ रुपये)
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद कहां जाएगा सुजलॉन, टारगेट प्राइस पर बड़ा अपडेट, ब्रोकरेज ने बताई ये बात!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.