TVS Motor का Rapido से एग्जिट! ₹287.93 करोड़ में बेचेगी हिस्सेदारी, इन कंपनियों से की डील
जानी-मानी टू और थ्री व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर जल्द ही रैपिडो से अपनी हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट लेने वाली है. कंपनी रैपिडो में मौजूद अपनी हिस्सेदारी दो कंपनियों को बेच रही है. तो कितने में हो रही है डील और किसे कितने फीसदी हिस्सेदारी बेची जा रही है, यहां करें चेक.
TVS Motor exit from Rapido: देश की प्रमुख टू और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS Motor पॉपुलर बाइक-टैक्सी एग्रीगेटर Rapido से एग्जिट करने का फैसला किया है. इस सिलसिले में कंपनी ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वह रैपिडो में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने Accel India VIII लिमिटेड (मॉरीशस) और MIH इंवेस्टमेंट्स वन BV के साथ समझौते किए हैं. यह डील ₹287.93 करोड़ में पूरी होगी.
कंपनी ने बताया कि नए खरीदारों के साथ डील हो गई है, जो ट्रांजैक्शन संबंधित रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद पूरा होगा. TVS Motor ने कहा है कि वह अपने निवेश रॉपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज (Roppen Transportation Services Pvt. Ltd.) यानी Rapido में से अपनी हिस्सेदारी बेच रही है.
किसे कितनी बेची जा रही हिस्सेदारी?
TVS Motor Accel इंडिया मॉरीशस को को 11,997 सीरीज D CCPS 143.96 करोड़ में और MIH को 10 इक्विटी शेयर्स एवं 11,988 सीरीज D CCPS 143.97 करोड़ में बेच रही है.
यह भी पढ़ें: रोबोट बनाने वाली इस कंपनी में विजय केडिया का दांव, अब US से मिला ₹4.13 करोड़ का ठेका, रडार पर शेयर
2022 में हुई थी पार्टनरशिप
TVS Motor ने साल 2022 में Rapido के साथ एक पार्टनरशिप की थी. इस साझेदारी का मकसद मोबिलिटी और ऑन-डिमांड डिलीवरी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना और कमर्शियल मोबिलिटी इकोसिस्टम को मजबूत बनाना था. अब कंपनी का यह कदम बताता है कि TVS अपने निवेश पोर्टफोलियो को दोबारा संतुलित करने और कोर बिजनेस पर फोकस बढ़ाने पर है.
Latest Stories
दुनिया का सबसे महंगा पे-पैकेज! Elon Musk को मिलेगी $1000000000000 सैलरी, शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी
Bank Merger 2.0 शुरू! वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- देश को बड़े बैंकों की जरूरत, RBI से बात कर रही सरकार
क्या Airtel से आगे निकल जाएगी Jio? इंवेस्टमेंट बैंकरों ने लगाया 170 अरब डॉलर की वैल्यूएशन का अनुमान
