Stocks to Watch: HCLTech, Lupin, Bharti Airtel समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें पैनी नजर!
आज के कारोबार में कई बड़ी कंपनियों से जुड़ी खबरों के चलते बाजार की नजर चुनिंदा स्टॉक्स पर रहेगी. कहीं अधिग्रहण है तो कहीं बड़े ऑर्डर, तो कहीं मैनेजमेंट और रेगुलेटरी अपडेट्स. आइए जानते हैं किन शेयरों में हलचल रह सकती है.
Stocks to Watch: बीते दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. अंत में बाजार गिरकर बंद हुआ था. सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 84,482 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 3 अंक की गिरावट के साथ 25,816 पर बंद हुआ था. आज के सत्र में बाजार में निवेशकों की नजर बाजार के साथ-साथ कई शेयरों पर निवेशकों की नजरें रहने वाली है.
HCL Technologies
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी HCLTech ने Hewlett Packard Enterprise से Telco Solutions बिजनेस खरीदने का करार किया है. यह डील करीब 160 मिलियन डॉलर की है. इस अधिग्रहण से टेलीकॉम सेक्टर में HCLTech की पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है.
Amber Enterprises India
कंपनी पंजाब में अपने HVAC प्रोडक्ट्स से जुड़े रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के विस्तार के लिए करीब 500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है. इससे आने वाले समय में नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट को गति मिल सकती है.
Bharti Airtel
कंपनी के बोर्ड ने मैनेजमेंट में बदलाव को मंजूरी दी है. गोपाल विट्टल को Executive Vice Chairman और शाश्वत शर्मा को Airtel India का Managing Director और CEO नियुक्त किया गया है. यह नियुक्तियां 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी.
GPT Infraprojects
कंपनी की जॉइंट वेंचर को मुंबई में एलबीएस मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण का प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू करीब 1804 करोड़ रुपये है, जिसमें GPT Infra का हिस्सा करीब 469 करोड़ रुपये का है.
Bharat Petroleum Corporation
BPCL ने Coal India के साथ महाराष्ट्र में कोल गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट के लिए जॉइंट वेंचर बनाने को मंजूरी दी है. इस JV में BPCL की हिस्सेदारी 49 फीसदी और Coal India की 51 फीसदी होगी.
Swiggy, Waaree Energies, Bajaj Holdings, Premier Energies
इन चारों कंपनियों के शेयर 31 दिसंबर से NSE के F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. इससे इन स्टॉक्स में वॉल्यूम और वोलैटिलिटी बढ़ सकती है.
Niraj Cement Structurals
कंपनी को गोवा में NH 748 के फोर लेनिंग प्रोजेक्ट का EPC ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की कीमत करीब 322 करोड़ रुपये है, जो कंपनी के ऑर्डर बुक के लिए पॉजिटिव है.
Biocon
Biocon को अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित उसके जेनरिक्स प्लांट के लिए US FDA से Establishment Inspection Report मिला है. इस पर Voluntary Action Indicated स्टेटस दिया गया है, जिसे बाजार आमतौर पर राहत की खबर मानता है.
Arisinfra Solutions
कंपनी ने JS Infra Solutions के साथ एक MoU साइन किया है. यह समझौता एस्फाल्ट और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर मटेरियल से जुड़े बिजनेस में सहयोग के लिए किया गया है.
SEAMEC
SEAMEC ने ONGC से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए Adsun Offshore Diving Contractors को करीब 3.25 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. यह ऑर्डर ऑफशोर सर्विस बिजनेस के लिहाज से अहम है.
Reliance Industries
Reliance Consumer Products ने Udhaiyams Agro Foods में मेजोरिटी हिस्सेदारी खरीदी है. इस अधिग्रहण से रिलायंस का FMCG बिजनेस और मजबूत होने की उम्मीद है.
Lupin
Lupin ने अपनी सब्सिडियरीज के जरिए इटली की कंपनी Neopharmed Gentili के साथ लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है. इसके तहत Philippines और Brazil में गैस्ट्रो ब्रांड Plasil की मार्केटिंग और प्रमोशन की जाएगी.
InterGlobe Aviation
Competition Commission of India ने हालिया फ्लाइट डिसरप्शन को लेकर IndiGo के खिलाफ दर्ज शिकायतों पर आगे की जांच का फैसला किया है. इस खबर पर शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है.
TD Power Systems
कंपनी की यूनिट 3 फैक्ट्री अब पूरी तरह तैयार हो गई है और वहां से कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी.
Mishra Dhatu Nigam
MIDHANI को करीब 121.75 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. इसके साथ कंपनी का कुल ओपन ऑर्डर बुक करीब 2520 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
Bharti Hexacom
कंपनी ने कार्तिकेयन वेलु को नया CFO नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी.
Refex Industries
Refex की सब्सिडियरी Venwind Refex Power ने 148 मेगावाट के विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए विंड टरबाइन जनरेटर सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों में Bulk Deal की धूम! खरीद-बिक्री तेज, एक शेयर में आई भारी गिरावट, रडार पर रखें स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो के ये 2 स्टॉक्स निकले नगीने, कराई कमाई, जानें 5 साल में कैसा रहा मुनाफे का ग्राफ
इस डेट फ्री स्टॉक में आई महारैली! 3 महीने में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ₹10 से 35 पार पहुंचा शेयर!
विजय केडिया का इस छुटकू कंपनी में बड़ा दांव, 9 लाख खरीदें शेयर, कंपनी की ROCE समेत ये फैक्टर्स बने प्लस प्वाइंट
