Stocks to Watch Today: NLC India, Tata Elxsi, Just Dial समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल! रखें नजर!
आज के कारोबार में शेयर बाजार में कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरों के चलते चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं. निवेश, ऑर्डर, एमओयू और तिमाही नतीजों से जुड़ी अपडेट्स के चलते इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी.
बीते दिन, 13 जनवरी को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 83,628 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 58 अंक गिरकर 25,732 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी रही थी. आज के कारोबार में शेयर बाजार में कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरों के चलते चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं. निवेश, ऑर्डर, एमओयू और तिमाही नतीजों से जुड़ी अपडेट्स के चलते इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी.
आज आएंगे कई बड़ी कंपनियों के नतीजे
आज कई दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं. इनमें Infosys, HDFC AMC, ICICI Prudential AMC, Union Bank of India, Billionbrains Garage Ventures (Groww), Anand Rathi Share and Stock Brokers, Aditya Birla Money, Den Networks, HDB Financial Services, Indian Overseas Bank, Mangalore Refinery and Petrochemicals, Network 18 Media and Investments, Plastiblends India, Indosolar और Waaree Renewable Technologies शामिल हैं. नतीजों के चलते इन शेयरों में तेज उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
Interarch Building Solutions
Interarch Building Solutions को 130 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर प्री इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम के निर्माण से जुड़ा है. इस खबर के बाद शेयर में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिल सकता है.
NLC India
NLC India ने गुजरात सरकार के साथ एमओयू साइन किया है. इसके तहत राज्य में सोलर, विंड, हाइब्रिड और बैटरी एनर्जी स्टोरेज से जुड़े बड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स विकसित किए जाएंगे. इस एमओयू के तहत करीब 25,000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है.
Karnataka Bank
Karnataka Bank ने कर्नाटक सरकार की Khajane 2 e-receipts के भुगतान की सुविधा अपनी इंटरनेट बैंकिंग पर शुरू की है. इससे ग्राहकों को रियल टाइम, सुरक्षित और पेपरलेस भुगतान सुविधा मिलेगी.
Thomas Cook India
Thomas Cook India ने गुजरात सरकार के साथ एमओयू साइन किया है. इसका मकसद राज्य में डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देना है. इस साझेदारी से कंपनी के ट्रैवल बिजनेस को मजबूती मिल सकती है.
Responsive Industries
Responsive Industries के सीएफओ भव्यनीत सिंह चड्ढा ने निजी कारणों से 12 जनवरी से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही नए सीएफओ और की मैनेजेरियल पर्सन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी.
Tata Elxsi के तीसरी तिमाही के नतीजे
- मुनाफा सालाना आधार पर 45.3 प्रतिशत गिरकर 108.9 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल 199 करोड़ रुपये था.
- रेवेन्यू 1.5 प्रतिशत बढ़कर 953.5 करोड़ रुपये रहा.
- कंपनी को 95.7 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल लॉस हुआ, जबकि पिछले साल ऐसा कोई नुकसान नहीं था.
Just Dial के तीसरी तिमाही के नतीजे
- Just Dial के नतीजों में भी दबाव देखने को मिला है.
- मुनाफा 10.2 प्रतिशत घटकर 117.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 131.3 करोड़ रुपये था.
- रेवेन्यू 6.4 प्रतिशत बढ़कर 305.7 करोड़ रुपये पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें- इन 2 शेयरों में प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, FII-DII ने भी लगाया तगड़ा दांव, स्टॉक्स पर रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.