Stocks to Watch: Infosys, HDB Financial, Biocon समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन!

आज के कारोबार में शेयर बाजार की नजर कई बड़ी कंपनियों पर रहने वाली है. नतीजों, नए ऑर्डर, निवेश और बड़े ऐलानों के चलते कई स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.

शेयर. Image Credit: Canva

बीते दिन यानी 14 जनवरी को बाजार में गिरावट रही थी. सेंसेक्स 245 अंक की गिरावट के साथ 83,383 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 67 अंक फिसलकर 25,666 पर बंद हुआ था. मेटल और सरकारी बैंकों के शेयर्स में बढ़त रही थी. आज के कारोबार में शेयर बाजार की नजर कई बड़ी कंपनियों पर रहने वाली है. नतीजों, नए ऑर्डर, निवेश और बड़े ऐलानों के चलते कई स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.

आज जारी होंगे तिमाही नतीजे

आज Reliance Industries, Wipro, Tech Mahindra, Tata Technologies, Bajaj Healthcare, Central Bank of India, Federal Bank, Geojit Financial Services, JB Chemicals and Pharmaceuticals, Jindal Saw, JSW Infrastructure, Kesoram Industries, L and T Finance, Polycab India, Poonawalla Fincorp, Sobha और Leela Palaces Hotels and Resorts अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे.

Infosys के Q3 नतीजे

Infosys का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2.2 फीसदी घटकर 6,654 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 6,806 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू 8.9 फीसदी बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 41,764 करोड़ रुपये था. EBIT में भी 6.4 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई और यह 9,479 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

HDB Financial Services का दमदार प्रदर्शन

HDB Financial Services का मुनाफा Q3 में सालाना आधार पर 36.3 फीसदी उछलकर 643.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 472.3 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू भी 22 फीसदी बढ़कर 2,285 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,872.1 करोड़ रुपये था.

Biocon ने जुटाए 4,150 करोड़ रुपये

Biocon ने QIP के जरिए 4,150 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 368.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 11.26 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए. इस रकम का इस्तेमाल Mylan Inc यानी Viatris से Biocon Biologics में हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया जाएगा.

Zydus Lifesciences को USFDA की मंजूरी

Zydus Lifesciences को Eltrombopag टैबलेट के लिए USFDA से अंतिम मंजूरी मिल गई है. यह दवा खून से जुड़ी बीमारियों में प्लेटलेट की कमी के इलाज में इस्तेमाल होती है. अमेरिका में इस दवा की सालाना बिक्री करीब 1,262.5 मिलियन डॉलर की रही है. इसके अलावा कंपनी ने Agenus Inc की बायोलॉजिक्स मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है और अमेरिका में Zylidac Bio LLC की शुरुआत की है.

Dr Reddy’s ने US में नई दवा लॉन्च की

Dr Reddy’s Laboratories ने अमेरिकी बाजार में Olopatadine Hydrochloride Ophthalmic Solution लॉन्च की है. यह Extra Strength Pataday Once Daily Relief का जेनरिक वर्जन है, जिसे USFDA से मंजूरी मिली है. यह आई ड्रॉप आंखों में एलर्जी और खुजली से राहत के लिए इस्तेमाल होती है.

RailTel को 88.66 करोड़ रुपये का ऑर्डर

RailTel Corporation of India को सेंट्रल रेलवे से 88.66 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत मुंबई, पुणे, सोलापुर, भुसावल और नागपुर डिवीजन के स्टेशनों पर नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई और इंस्टॉलेशन किया जाएगा.

NBCC को IOB से नया प्रोजेक्ट

NBCC India को इंडियन ओवरसीज बैंक से 55.02 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसमें रायपुर में IOB के नए रीजनल ऑफिस की प्लानिंग, डिजाइन और निर्माण का काम शामिल है.

Sun Pharma Advanced Research का फंड जुटाने का प्लान

कंपनी के बोर्ड ने प्रमोटर ग्रुप Shanghvi Finance को 155.8 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3.85 करोड़ वारंट जारी करने को मंजूरी दी है. इससे कंपनी करीब 599.98 करोड़ रुपये जुटाएगी.

BHEL ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया

Bharat Heavy Electricals ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई शुरू कर दी है. यह प्रोजेक्ट BHEL और TRSL के कंसोर्टियम के जरिए पूरा किया जा रहा है.

NTPC Green Energy और GAIL की जॉइंट वेंचर डील

NTPC Green Energy के बोर्ड ने GAIL India के साथ 50:50 जॉइंट वेंचर बनाने को मंजूरी दी है. यह जॉइंट कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी.

Godrej Properties की मजबूत बुकिंग

Godrej Properties की बुकिंग वैल्यू 2025 में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 34,171 करोड़ रुपये हो गई. वहीं कंपनी का कलेक्शन 28 फीसदी बढ़कर 18,979 करोड़ रुपये पहुंच गया.

Shriram Finance में शेयरधारकों की मंजूरी

Shriram Finance में 98.5 फीसदी शेयरधारकों ने MUFG Bank को प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए इक्विटी जारी करने के प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया है. वहीं 91.9 फीसदी शेयरधारकों ने प्रमोटर Shriram Ownership Trust को एक बार के नॉन रिकरिंग पेमेंट को मंजूरी दी है. इस रणनीतिक निवेश को लेकर शेयरधारकों की बैठक भी आयोजित की गई.

NITCO में नया CFO नियुक्त

NITCO के बोर्ड ने Bikash Jain को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 16 जनवरी से प्रभावी होगी.

TVS Supply Chain Solutions को नया CEO मिला

कंपनी ने Vikas Chadha को ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया है. वह 22 जनवरी से पदभार संभालेंगे.

DLF और सब्सिडियरी कंपनियों का मर्जर मंजूर

NCLT चंडीगढ़ ने DLF और उसकी 16 पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों के मर्जर स्कीम को मंजूरी दे दी है. इस स्कीम की प्रभावी तारीख 1 अप्रैल 2024 तय की गई है.

इसे भी पढ़ें- NSE IPO से जुड़ा इस कंपनी का तार, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, भाव ₹60 से कम, फिर सेबी ने क्यों पूछा सवाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.