Stocks to Watch: RBL Bank, KEC International समेत चर्चा में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगी हलचल!

आज बाजार में कई कंपनियों से आई अहम घोषणाओं और सौदों के चलते इन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी. बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, टेक्नोलॉजी और ऑयल-गैस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं किन शेयरों पर सबसे ज्यादा निगाहें रहेगी.

आज इन शेयरों में दिख सकती है हलचल! Image Credit: freepik

Stocks to Watch: कल बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि बाजार में काफी रिकवरी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 173.77 अंकों की गिरावट के साथ 82,327.05 पर और निफ्टी 58 अंक गिरकर 25,227.35 पर बंद हुआ था. निफ्टी पर टाटा मोटर्स, इंफोसिस, विप्रो, नेस्ले, और एचयूएल प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे. जबकि भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, अडानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर वाले शेयरों में रहे थे. आज, 14 अक्तूबर को बाजार के साथ-साथ कई स्टॉक्स ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं

RBL Bank

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिडल ईस्ट की बड़ी बैंकिंग कंपनी Emirates NBD भारत की प्राइवेट सेक्टर की बैंक RBL Bank में 51 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने के लिए एडवांस बातचीत कर रही है. यह सौदा होने पर बैंकिंग सेक्टर में बड़ा कॉर्पोरेट डील साबित हो सकता है.

KEC International

इंफ्रास्ट्रक्चर और EPC सेक्टर की दिग्गज कंपनी KEC International को भारत और मिडल ईस्ट में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स के लिए 1174 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. इसके साथ कंपनी का चालू वित्त वर्ष (YTD) का कुल ऑर्डर बुक 14,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

Lodha Developers

रियल एस्टेट दिग्गज Lodha Developers ने बेंगलुरु में 8.37 एकड़ जमीन खरीदी है. कंपनी ने यह सौदा 499.61 करोड़ रुपये में Chaitanya Bilva की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर पूरा किया है. इस अधिग्रहण के बाद Chaitanya Bilva अब Lodha की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन गई है.

KFin Technologies

KFin Technologies ने Ascent Fund Services (Singapore) Pte Ltd में 34.68 मिलियन डॉलर (करीब 290 करोड़ रुपये) का निवेश पूरा कर लिया है. इसके साथ कंपनी ने 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है और अब यह Ascent की एकमात्र प्रमोटर बन गई है.

Eicher Motors

Eicher Motors के Chief Growth Officer – Electric Vehicles, मारियो अल्विसी ने 31 दिसंबर 2025 से पद छोड़ने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि अब वह अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड और कमर्शियल टीम को कोर ब्रांड ऑर्गनाइजेशन में इंटीग्रेट कर रही है, ताकि ईवी सेगमेंट में तेजी से प्रगति की जा सके.

Oil India

Oil India ने North Eastern Electric Power Corporation (NEEPCO) के साथ 15 साल का नया गैस सेल एंड परचेज एग्रीमेंट (GSPA) साइन किया है. इसके तहत कंपनी असम के बोकुलोनी स्थित पावर स्टेशन को 1.4 MMSCMD प्राकृतिक गैस की सप्लाई जारी रखेगी. कंपनी ने साथ ही अपने Numaligarh–Siliguri Pipeline की अपग्रेडेशन पूरी होने की घोषणा की, जिससे इसकी ट्रांसपोर्ट कैपेसिटी 1.77 MMTPA से बढ़कर 5.5 MMTPA हो जाएगी.

Uniparts India

Uniparts India के बोर्ड ने 22.50 रुपये प्रति शेयर का विशेष अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने 23 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय की है, जिसके आधार पर योग्य शेयरधारकों को यह डिविडेंड मिलेगा.

5Paisa Capital

SEBI ने 5Paisa Capital, इसके डायरेक्टर और CFO गौरव मुनजल, और पूर्व MD एवं CEO नारायण गंगाधर पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई कंपनी की Online Bond Platform Provider (OBPP) ऑपरेशन्स से जुड़ी गड़बड़ियों के चलते की गई है.

Coral Laboratories

Coral Laboratories ने अपने देहरादून प्लांट में उत्पादन क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी 30 करोड़ रुपये का निवेश कर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मांग पूरी करने की दिशा में विस्तार करेगी.

Anant Raj

Anant Raj Limited ने Qualified Institutions Placement (QIP) प्रक्रिया पूरी कर ली है और इसके तहत 1.66 करोड़ शेयर 662 रुपये प्रति शेयर की दर से जारी कर 1100 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

इसे भी पढ़ें- तीन साल में 122% की नेट प्रॉफिट ग्रोथ, लगातार भाग रहे शेयर, क्लाइंट लिस्ट में अडानी ग्रुप भी शामिल!

JD Cables

JD Cables ने Hooghly में जमीन और बिल्डिंग खरीदने के लिए Star Battery के साथ 10.45 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट साइन किया है. साथ ही कंपनी ने अपने कंडक्टर डिवीजन के लिए 5.72 करोड़ रुपये की एडवांस मशीनरी के ऑर्डर भी दिए हैं.

Highway Infrastructure

Highway Infrastructure को NHAI से 25.26 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट राजस्थान के बूंदी और कोटा जिलों के बीच आठ लेन वाले एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे के संचालन से जुड़ा है.

इसे भी पढ़ें- कमाई के मौके! डिविडेंड के मामले में इन स्टॉक्स का जलवा, अपने सेक्टर की सरताज ये कंपनियां

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.