Stocks to Watch Today: Emcure Pharma, 5paisa Capital समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!

आज शेयर बाजार में कई प्रमुख कंपनियों से जुड़े बड़े अपडेट्स के कारण कुछ खास स्टॉक्स ट्रेडिंग के दौरान सुर्खियों में रहेंगे. इनमें निवेश, ब्लॉक डील, नई साझेदारी, ऑर्डर विन, अधिग्रहण, रेग्युलेटरी नोटिस और टॉप-लेवल अपॉइंटमेंट्स जैसी खबरें शामिल हैं, जो इन शेयरों में हलचल ला सकती हैं.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: freepik

Stocks to Watch Today: बीते दिन बाजार में शानदार तेजी रही थी, निफ्टी ने 26000 के लेवल को तोड़ दिया था और इसके ऊपर बंद हुआ था. सेंसेक्स 388.17 अंकों बढ़कर 84,950.95 पर और निफ्टी 103.40 अंक बढ़कर 26,013.45 पर बंद हुआ था. करीब 1862 शेयरों में तेजी, 2068 शेयरों में गिरावट और 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. आज के सत्र में बाजार के साथ-साथ कई शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.

Emcure Pharmaceuticals

Emcure Pharma में आज एक्टिविटी बढ़ सकती है क्योंकि CNBC-TV18 के मुताबिक, Bain Capital की एफिलिएट BC Investments IV अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना बना रही है. इस सेल का कुल साइज लगभग 493 करोड़ रुपये है. फ्लोर प्राइस 1,296.5 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है. सितंबर 2025 तक BC Investments के पास कंपनी में कुल 6.3 फीसदी हिस्सेदारी थी. इसलिए इस डील का असर स्टॉक के मूवमेंट पर देखने को मिल सकता है.

AstraZeneca Pharma India

AstraZeneca ने भारत में Sun Pharma के साथ Sodium Zirconium Cyclosilicate (SZC) के लिए दूसरी ब्रांड साझेदारी की घोषणा की है. दोनों कंपनियां इस दवा को अलग-अलग ब्रांड नामों के तहत बाजार में उतारेंगी. AstraZeneca इसे Lokelma के नाम से प्रमोट करेगी, जबकि Sun Pharma इसे Gimliand के नाम से बेचेगी. यह दवा वयस्कों में हाइपरकलीमिया यानी रक्त में पोटेशियम के बढ़े हुए स्तर के इलाज के लिए उपयोग की जाती है, जिससे इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और बढ़ सकती है.

WPIL

WPIL के शेयर पर आज नजर रहेगी क्योंकि कंपनी की साउथ अफ्रीका स्थित सब्सिडियरी को METSI KE MATLA JV से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट MCWAP2 प्रोजेक्ट के लिए इलेक्ट्रोमैकेनिकल और इंस्ट्रुमेंटेशन वर्क्स का है, जिसकी वैल्यू 821 मिलियन रैंड यानी लगभग 426 करोड़ रुपये है. यह प्रोजेक्ट 48 महीनों में पूरा किया जाना है और इस ऑर्डर विन से कंपनी के ऑर्डर बुक और रेवेन्यू विजिबिलिटी पर सकारात्मक असर पड़ सकता है.

JSW Cement

Nuvoco Vistas ने JSW Cement, Alpha Alternatives Holdings और Algebra Endeavour के साथ मिलकर Algebra Endeavour (Vadraj Energy की होल्डिंग कंपनी) के 100 फीसदी सिक्योरिटीज अधिग्रहण के लिए एक सिक्योरिटीज परचेज एग्रीमेंट साइन किया है. यह डील लगभग 200 करोड़ रुपये तक की हो सकती है. इस अधिग्रहण से कंपनी की ऊर्जा क्षमता और ऑपरेशनल मजबूती में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

Indokem

Indokem के शेयर पर आज दबाव बन सकता है क्योंकि कंपनी को Maharashtra Pollution Control Board (MPCB) ने नोटिस जारी कर Ambernath स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को 72 घंटे के भीतर बंद करने का निर्देश दिया है. यह नोटिस वाटर एक्ट और एयर एक्ट के कथित उल्लंघन के आधार पर जारी किया गया है, जो कंपनी के ऑपरेशंस और सेंटिमेंट पर नेगेटिव असर डाल सकता है.

JSW Energy

JSW Energy ने बताया कि Pritesh Vinay ने Director (Finance) पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा, जबकि वे 31 दिसंबर 2025 तक ट्रांजिशन सपोर्ट के लिए अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे. टॉप-लेवल बदलाव अक्सर स्टॉक सेंटिमेंट पर असर डालते हैं, इसलिए यह खबर भी महत्वपूर्ण है.

Tata Power Company

Tata Power की सब्सिडियरी Tata Power Renewable Energy ने बीकानेर, राजस्थान में NHPC का 450 MWp (DC) / 300 MW (AC) DCR-कंप्लायंट सोलर पावर प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक कमीशन कर दिया है. यह प्रोजेक्ट कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता में एक और बड़ा इजाफा करता है और ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो को मजबूत बनाता है.

इसे भी पढ़ें- मुकुल अग्रवाल के सुपरस्टार स्टॉक की धूम! 1900% से ज्यादा रिटर्न, अब डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट आज

TVS Motor Company

TVS Motor ने अब TVS Apache RTR 180 को केन्या के बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस लॉन्च के लिए अपने लम्बे समय से जुड़े अफ्रीकन डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर Car & General के साथ साझेदारी की है. यह कदम कंपनी के इंटरनेशनल एक्सपेंशन स्ट्रेटेजी को मजबूती देता है.

इसे भी पढ़ें- भारी डिस्काउंट पर शेयर! कर्जमुक्त बनने जा रही कंपनी; 2 सरकारी बैंक भी हैं निवेशक, भाव ‍20 से कम

Latent View Analytics

Latent View Analytics ने Venky Ramesh को Chief Client Officer – Consumer, Marketplace & Retail के रूप में नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 17 नवंबर से प्रभावी हो चुकी है और माना जा रहा है कि वे कंपनी की क्लाइंट स्ट्रैटेजी और कंज्यूमर सेगमेंट को और मजबूत बनाएंगे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.