बाजार गिरकर खुला, निफ्टी 26000 के नीचे खुला, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली; GROWW में तूफानी तेजी जारी

मंगलवार को बाजार का शुरुआती कारोबार अच्छा नहीं रहा. सेंसेक्स 195.28 अंक या 0.23 फीसदी फिसलकर 84,755.67 पर और निफ्टी 57.40 अंक या 0.22 फीसदी टूटकर 25,956.05 पर खुला. बाजार की ब्रेड्थ भी कमजोर रही. 1,025 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 1,385 गिरे और 164 शेयर स्थिर रहे. निफ्टी के प्रमुख लूजर्स में हिंदाल्को इंडस्ट्रीज़, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और L&T शामिल रहे. दूसरी तरफ ग्रो के शेयरों में लगतार तेजी जारी है. कंपनी के शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 190 रुपये के करीब पहुंच गए थे.

कैसा खुला बाजार? Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते 18 नवंबर को भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुले, जहां सेंसेक्स 195.28 अंक या 0.23 फीसदी फिसलकर 84,755.67 पर और निफ्टी 57.40 अंक या 0.22 फीसदी टूटकर 25,956.05 पर खुला. बाजार की ब्रेड्थ भी कमजोर रही. 1,025 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 1,385 गिरे और 164 शेयर स्थिर रहे. निफ्टी के प्रमुख लूजर्स में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और L&T शामिल रहे. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा और मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली.

Groww ( Billionbrains Garage Ventures) में तूफानी तेजी जारी

आज के शुरुआती कारोबार में जहां एक तरफ बाजार में बिकवाली थी, वहीं दूसरी तरफ ग्रो के शेयरों में लगतार तेजी जारी है. कंपनी के शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 190 रुपये के करीब पहुंच गए थे. लिस्टिंग के बाद से ही शेयर लगातार चढ़ते दिख रहे हैं.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

एशियन मार्केट का हाल ( 9:08 AM तक )

इसे भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर में भारत की बड़ी तैयारी, इन 3 शेयरों को होगा फायदा, 2029 तक बन सकते मेगा मल्टीबैगर!

मंगलवार को कैसा रहा था बाजार?

17 नवंबर को शेयर बाजार में मजबूत तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 388 अंक चढ़कर 84,950 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 103 अंक की बढ़त के साथ 26,013 पर क्लोज हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान में रहे और 10 में गिरावट दर्ज की गई. बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. हालांकि, कमजोर तिमाही नतीजों का असर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) पर साफ दिखा, और शेयर 4.74 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें- 79 दिन में पैसा ट्रिपल, इस मल्टीबैगर शेयर ने किया गजब का कमाल, अब प्रमोटर को लेकर आई बड़ी अपडेट!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.