Coal India की सब्सिडियरी ला रही IPO, दाखिल किया DRHP; जारी करेगी 46,57,00,000 इक्विटी शेयर
Coal India की सब्सिडियरी BCCL जल्द IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी ने SEBI में DRHP दाखिल कर दिया है और पूरा IPO OFS के जरिए आएगा. रोडशो लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन BCCL बोर्ड में छह स्वतंत्र निदेशक की कमी प्रक्रिया को धीमा कर रही है. IPO सरकार की डाइवेस्टमेंट योजना का हिस्सा है.
BCCL IPO: Coal India की सब्सिडियरी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड BCCL जल्द ही शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने SEBI के पास DRHP दाखिल कर दिया है और IPO पूरी तरह ओफर फोर सेल OFS के जरिए आएगा. रोडशो अपने अंतिम चरण में है और मंत्रालय ने लिस्टिंग प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए हैं. BCCL के बोर्ड में छह स्वतंत्र निदेशक की कमी IPO प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है जिन्हें जल्द नियुक्त किया जाएगा. IPO का मकसद सरकारी डाइवेस्टमेंट और ट्रांसपेरेंसी बढ़ाना है.
BCCL IPO की स्थिति क्या है
BCCL ने मई में अपना DRHP SEBI के पास फाइल किया था. अब कंपनी IPO लाने के अंतिम चरण में प्रवेश कर रही है. रोडशो लगभग पूरा हो चुका है और अब अंतिम मंजूरी और बोर्ड स्ट्रक्चर पर काम चल रहा है. Offer for Sale के तहत कुल 465,700,000 इक्विटी शेयर प्रस्तावित हैं, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. यह पूरा इश्यू OFS पर आधारित होगा और कुल ऑफर साइज का वैल्यूएशन बाद में तय किया जाएगा. कुल 465,700,000 इक्विटी शेयर ही ऑफर साइज का हिस्सा होंगे.
निदेशक की नियुक्ति जरूरी
मंत्रालय ने बताया कि BCCL के बोर्ड में छह स्वतंत्र निदेशक के पद खाली हैं. SEBI नियमों के अनुसार अंतिम रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल करने से पहले सभी स्वतंत्र निदेशक का होना अनिवार्य है. इसी कारण इन पदों को जल्द भरने की प्रक्रिया तेज की जा रही है.
OFS के जरिए आएगा पूरा IPO
BCCL का IPO पूरी तरह OFS होगा जिसमें Coal India अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. कुल 46.57 करोड शेयर OFS के तहत ऑफर किए जाएंगे. इससे Coal India अपनी सब्सिडियरी में हिस्सेदारी कम करेगी.
डाइवेस्टमेंट रणनीति का हिस्सा
BCCL का IPO सरकार की व्यापक डाइवेस्टमेंट नीति का हिस्सा है. सरकार का लक्ष्य कोल सेक्टर में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाना और सब्सिडियरी कंपनियों की वैल्यू को अनलॉक करना है. लिस्टिंग से कंपनी के आपरेशन में भी ट्रांसपेरेंसी और कॉरपोरेट गवर्नेंस बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें- PhysicsWallah के शेयरों का धमाकेदार डेब्यू, 33% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को हुआ ₹4000 से ज्यादा का फायदा
CMPDI भी लाएगी IPO
Coal India की एक और सब्सिडियरी CMPDI ने भी SEBI के पास DRHP दाखिल किया है. CMPDI Coal India की टेक्निकल ब्रांच है और दोनों IPO मिलकर कोल सेक्टर में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.