इंडस्ट्री स्टैंडर्ड से नीचे ट्रेड कर रहा है इस ज्वैलरी कंपनी का PE रेशियो, क्वार्टर नतीजों के बाद 9 फीसदी चढ़ें शेयर

Eighty Jewellers Ltd के शेयर सोमवार को 9 फीसदी तक चढ गए क्योंकि कंपनी ने H1FY26 में अपने नेट प्रॉफिट में 442 फीसदी की जबरदस्त बढत दर्ज की है. सालाना आधार पर रेवेन्यू भी 10 फीसदी बढकर 54.7 करोड रुपये पर पहुंच गया है. कम PE Ratio होने के कारण यह स्टॉक फिलहाल इंडस्ट्री के मुकाबले सस्ता माना जा रहा है. मार्केट कैप 31.62 करोड रुपये है और शेयर 32.05 रुपये तक पहुंच गया.

Eighty Jewellers Ltd के शेयर सोमवार को 9 फीसदी तक चढ़ गए. Image Credit: money9live.com

Eighty Jewellers Ltd के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखी गई जिससे स्टॉक 9% चढ़ गया. कंपनी ने H1FY26 के नतीजे जारी किए हैं, जिनमें नेट प्रॉफिट 442% उछला है. रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर मजबूत बढ़त दिखी है. कंपनी का मार्केट कैप अभी 31.62 करोड़ रुपये है और शेयर कीमत 32.05 रुपये है. कम PE Ratio होने की वजह से इस स्टॉक को फिलहाल अंडरवैल्यूड माना जा रहा है, जो निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा सकता है.

9 फीसदी तक उछाल पेनी स्टॉक्स

Eighty Jewellers Ltd के शेयरों में सोमवार को तेजी देखने को मिली और स्टॉक 8.6 फीसदी उछलकर 32.05 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. पिछले बंद भाव 29.49 रुपये था. बाजार में कंपनी का मार्केट कैप 31.62 करोड़ रुपये है. नतीजों के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ता दिखा और स्टॉक में खरीदारी तेजी से बढ़ी.

कंपनी के रेवेन्यू में सुधार

कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 49.9 करोड़ रुपये से 54.7 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि हाफ इयर आधार पर इसमें 8 फीसदी की गिरावट देखी गई, जहां H2FY25 में इनकम 59.7 करोड़ रुपये थी जो अब 54.7 करोड़ रुपये रह गई.

नेट प्रॉफिट में 442 फीसदी की उछाल

कंपनी का नेट प्रॉफिट हाफ इयर आधार पर 442 फीसदी बढ़ा है. H2FY25 में प्रॉफिट 0.59 करोड़ रुपये था जो H1FY26 में बढ़कर 3.20 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर भी नेट प्रॉफिट 154 फीसदी बढ़ा है. कंपनी की EPS भी 0.58 रुपये से बढ़कर 3.18 रुपये हो गई है.

कंपनी का वैल्यूएशन अब भी सस्ता

Eighty Jewellers का PE Ratio 8.35 है जबकि इंडस्ट्री PE लगभग 30 है. इसका मतलब है कि स्टॉक अपने सेक्टर के मुकाबले काफी सस्ता दिखता है. कंपनी का ROCE 10.1 फीसदी और ROE 7.05 फीसदी है जो मध्यम स्तर की प्रॉफिटेबिलिटी को दिखाता है.

ये भी पढ़ें- बाजार गिरकर खुला, निफ्टी 26000 के नीचे खुला, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली; GROWW में तूफानी तेजी जारी

क्या करती है कंपनी

Eighty Jewellers सोना, चांदी, डायमंड और प्लेटिनम से बनी ज्वैलरी और लग्जरी आइटम्स के व्यापार में है. यह कंपनी 2010 में बनी और 2021 में पब्लिक कंपनी बनी. कंपनी अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स ब्रांड नाम से काम करती है और B2B मॉडल पर व्यापार करती है. इसकी प्रोडक्ट रेंज में रिंग, इयररिंग, पेडेंट, ब्रैसलेट, कंगन, चेन, नेकलेस और लग्जरी घड़िया शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

बुधवार को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे ये 3 शेयर, 5 साल में दे चुके हैं 1300% तक का मल्टीबैगर रिटर्न, रखें नजर

Groww का शेयर लिस्टिंग के बाद 90% तक उछला; क्या मल्टीबैगर बनेगा, या ओवर वैल्यूएशन के बोझ में टूटेगा?

राजस्‍थान सरकार के एक फैसले से बदलेगी ACME Solar की किस्मत, बढ़ेगी कमाई, शेयर भी लेंगे यू-टर्न

सरकार की नजर में चढ़े 27 भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज, 21 महीनों में हुई 600 करोड़ की ठगी, देखें पूरी लिस्ट

2026 में Sensex जाएगा 1,07,000, Morgan Stanley ने किया बड़ा दावा, जानें कौन-कौन से सेक्टर करेंगे मालामाल?

मर्जर की खबरों के बीच रॉकेट बना Nifty PSU Bank इंडेक्स, 1 महीने में 11 % रिटर्न; क्या जारी रहेगी रैली, जानें एक्सपर्ट की राय?