Stocks to Watch Today: Jindal Steel से Angel One तक फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन!

आज शेयर बाजार में कई बड़ी खबरें और अपडेट्स के चलते कुछ खास स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. ऑर्डर जीत, डील्स, इन्वेस्टमेंट, एफडीआई अपडेट्स और मैनेजमेंट बदलाव जैसी खबरों पर मार्केट की नजर रहेगी. आइए देखते हैं कौन-कौन से स्टॉक्स आज सुर्खियों में रह सकते हैं.

स्टॉक्स टू वाच Image Credit: Canva

Stocks to Watch Today: बीते कारोबारी दिन, 16 सितंबर को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. निफ्टी अपने सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर कामकाज कर रहा था. आज बाजार की क्या चाल होने वाली है, इसपर निवेशकों की नजरें होने वाली हैं, भारत-अमेरिका की व्यापार वार्ता, जिसमें कहा जा रहा है कि इसे जल्दी ही अंतिम रूप दिया जा सकता है. इसे लेकर बाजार पर पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है. इन सब के बीच कई ऐसे शेयर हैं जिनमें कार्पोरेट एक्शन के चलते हलचल देखने को मिल सकती है.

Jindal Steel

नवीन जिंदल की कंपनी Jindal Steel International जर्मनी की thyssenkrupp Steel Europe को खरीदने की रेस में है. कंपनी ने नॉन-बाइंडिंग बिड लगाई है और डिकार्बोनाइजेशन प्लान को सपोर्ट करने का वादा किया है.

Jaiprakash Associates

CCI ने PNC Infratech द्वारा Jaiprakash Associates की खरीद को मंजूरी दे दी है. जेपी ग्रुप फिलहाल IBC प्रोसेस से गुजर रहा है.

Akzo Nobel India

JSW Paints ने Akzo Nobel India में 75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की डील को मंजूरी मिली है. इसमें शेयर परचेज एग्रीमेंट और ओपन ऑफर शामिल है.

Angel One

ब्रोकरेज कंपनी Angel One ने लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री की है. कंपनी ने Angel One Livwell Life Insurance नाम से नया वेंचर शुरू किया है, जिसमें 104 करोड़ रुपये का निवेश कर 26 फीसदी हिस्सेदारी लेगी.

RailTel Corporation

RailTel को बिहार से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. पहला ऑर्डर 105.74 करोड़ रुपये का स्मार्ट क्लासरूम/KGBV प्रोजेक्ट से जुड़ा है. वहीं दूसरा 57.48 करोड़ रुपये का हाइब्रिड स्मार्ट क्लासरूम और ICT लैब प्रोजेक्ट PM-USHA स्कीम के तहत जुड़ा हुआ है.

Lupin

US FDA ने नागपुर इंजेक्टेबल प्लांट का इंस्पेक्शन किया और 6 ऑब्जर्वेशन दी हैं.

Coal India

Coal India को Ministry of Mines ने Ontillu-Chandragiri REE ब्लॉक (Rare Earth Elements) के लिए प्रेफर्ड बिडर चुना है.

Tech Mahindra

LIC ने कंपनी में 2 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाई है. अब LIC की होल्डिंग 10.84 फीसदी हो गई है.

Dr Reddy’s

कंपनी ने नया मॉलिक्यूल Tegoprazan (PCAB) लॉन्च किया है, जो एसिड-रिलेटेड डिजीज के इलाज में काम आएगा.

Procter & Gamble Health

कंपनी ने Shashank Srowthy को नया CFO और Executive Director नियुक्त किया है.

Mahindra Lifespace

कंपनी को मुंबई के चेंबूर में दो हाउसिंग सोसाइटी के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का काम मिला है. इसकी वैल्यू करीब 1,700 करोड़ रुपये है.

Bharat Electronics (BEL)

BEL को 1 सितम्बर से अब तक 712 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इनमें IT इंफ्रा, साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन और कम्युनिकेशन इक्विपमेंट शामिल हैं.

Par Drugs & Chemicals

SEBI ने Par Drugs को अपना बिजनेस बेचने से रोक दिया है और NSE को कहा है कि एक रजिस्टर्ड वेल्युएर से स्वतंत्र वैल्यूएशन कराया जाए.

Blue Dart Express

Blue Dart Aviation पर GST और Excise विभाग ने 365.58 करोड़ रुपये की डिमांड नोटिस जारी की है.

TVS Holdings

कंपनी 22 सितम्बर को बोनस के रूप में प्रेफरेंस शेयर जारी करने पर फैसला लेगी.

Amber Enterprises

कंपनी ने QIP Issue लॉन्च किया है. फ्लोर प्राइस 7,790.88 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

NLC India

कंपनी को छत्तीसगढ़ सरकार से दो खनन ब्लॉक्स के लिए Letter of Intent मिला है.

SJS Enterprises

SJS Enterprises ने हांगकांग की BOE Varitronix के साथ भारत में ऑटोमोबाइल डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग के लिए MoU साइन किया है.

इसे भी पढ़ें- 99 से गिरकर ₹30 पर पहुंचा शेयर, अब आने लगी दमदार रिकवरी, प्रमोटर ने खरीदे 2 करोड़ से ज्यादा शेयर

Apollo Tyres

कंपनी को भारतीय क्रिकेट टीम का लीड स्पॉन्सर चुना गया है. यह पार्टनरशिप 3 साल के लिए होगी.

Aditya Birla Fashion & Retail

कंपनी ने नया ब्रांड OWND लॉन्च किया है, जो Style Up को रिप्लेस करेगा. इस साल के अंत तक 100 स्टोर खोलने की प्लानिंग है.

HCL Technologies

कंपनी ने HCL Unica+, एक AI-फर्स्ट MarTech प्लेटफॉर्म भारत में लॉन्च किया है.

इसे भी पढ़ें- मौका! इस सोलर कंपनी को मिला ₹36375265 का ऑर्डर, 26% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे शेयर

Premier Explosives

Telangana Pollution Control Board ने कंपनी के Katepally प्लांट को प्रोडक्शन दोबारा शुरू करने की मंजूरी दे दी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.