निखिल कामथ से जुड़ी ये कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, 1:2 के रेशियो में स्टॉक भी होंगे स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट तय
गेमिंग और स्पोट्र्स मीडिया कंपनी Nazara Technologies निवेशकों को बोनस शेयर बांटेगी. साथ ही वो स्टॉक स्प्लिट भी करेगी. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है. इससे इसके शेयरों में हलचल देखने को मिली. इसमें दिग्गज निवेशक नितिन कामथ का भी दांव लगा है.
Nazara Technologies bonus share nad stock split: मोबाइल गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स की दिग्गज कंपनी Nazara Technologies Ltd. ने अपने निवेशकों को जबरदस्त तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर Bonus Share और स्टॉक स्प्लिट Stock Split को मंजूरी दे दी है. इतना ही नहीं इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. इस खबर के ऐलान के बाद 16 सितंबर को कंपनी के शेयर में हल्की तेजी भी देखी गई.
क्या है बड़ा ऐलान?
- Nazara Technologies ने दो बड़े कॉरपोरेट एक्शन की घोषणा की है. जिसके तहत कंपनी 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट कर रही है. यानी, हर ₹4 के शेयर को दो शेयरों में बांआ जाएगा, जिनकी फेस वैल्यू ₹2-₹2 होगी.
- इसके साथ ही कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर भी दे रही है. यानी, हर एक ₹2 के शेयर पर एक और ₹2 का बोनस शेयर दिया जाएगा.
क्या है रिकॉर्ड डेट?
- बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 26 सितंबर 2025 तय की गई है.
- बोनस शेयरों का अलॉटमेंट 29 सितंबर 2025 को होगा.
इस दिग्गज निवेशक का है कंपनी में दांव
Nazara Technologies Ltd. में मशहूर निवेशक Nikhil Kamath की भी इसमें हिस्सेदारी है. ट्रेडब्रेन्स के मुताबिक इस कंपनी में उनकी 3.51% हिस्सेदारी है, जो करीब 32.56 लाख शेयर के बराबर है. वहीं NKsquared के पास 17.51 लाख शेयर (1.89%) और Kamath Associates के पास 15.05 लाख शेयर (1.62%) हैं, जिनकी वैल्यू ₹164.6 करोड़ है. इसके अलावा जून 2025 तक पब्लिक के पास इसकी 68.90%, प्रमोटर्स के पास 8.30% हिस्सेदारी, विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 12.98% हिस्सेदारी और घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 9.80% हिस्सेदारी दर्ज की गई थी.
शेयरों का प्रदर्शन
Nazara Technologies के शेयर की वर्तमान कीमत 1095.30 रुपये है. हालांकि बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट की घोषणा के बाद यह दिन में उछलकर ₹1,122तक पहुंच गया था. हालांकि इसके बाद ये थोड़ा फिसल गया. 6 महीने में ये स्टाॅक 17 फीसदी तक चढ़ा है. 3 साल में इसने 50 फीसदी रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: एल्युमिनियम तार बनाने वाली कंपनी का आज खुलेगा IPO, ₹26400 लिस्टिंग गेन का मौका, रिटेलर्स के लिए 2 लॉट खरीदना जरूरी
विदेशों तक में फैला साम्राज्य
Nazara Technologies Ltd., साल 1999 में स्थापित हुई और आज यह भारत की प्रमुख गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी है. कंपनी ने मोबाइल वास (VAS) सर्विस से शुरूआत की और अब इसका दायरा मोबाइल गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स मीडिया और एडटेक तक फैल चुका है. कंपनी की मौजूदगी भारत के साथ-साथ अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, एशिया पैसिफिक और नॉर्थ अमेरिका तक है. इसके पोर्टफोलियो में 29 सब्सिडियरीज शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.