शेयर बाजार में खत्म हुआ डर, रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा वोलैटिलिटी इंडेक्स; मगर छुपा है रिस्क
भारतीय शेयर बाजार में इस समय शांति का माहौल नजर आ रहा है. NSE का वोलैटिलिटी इंडेक्स यानी VIX अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. यह संकेत देता है कि निवेशक निकट भविष्य में बड़े उतार चढ़ाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. हालांकि जानकार चेतावनी दे रहे हैं कि लंबे समय तक VIX का नीचे रहना आत्मसंतोष का कारण बन सकता है और बाजार को अचानक झटका भी लग सकता है.

Volatility Index: भारतीय शेयर बाजार में इस समय डर और अनिश्चितता काफी हद तक कम हो गई है. निवेशक पहले की तुलना में ज्यादा आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा संकेत NSE के वोलैटिलिटी इंडेक्स यानी VIX से मिलता है, जो हाल ही में अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. यह स्थिति बताती है कि बाजार के भागीदार निकट भविष्य में किसी बड़े उतार चढ़ाव की संभावना नहीं देख रहे हैं. हालांकि, जानकारों का मानना है कि यह शांति हमेशा पॉजिटिव नहीं होती, क्योंकि लंबे समय तक VIX का नीचे रहना आत्मसंतोष को बढ़ा सकता है. ऐसे में अगर कोई अप्रत्याशित घटना सामने आती है तो बाजार को अचानक भारी झटका भी लग सकता है.
अब तक का सबसे निचला स्तर
VIX ने शुक्रवार को 10.12 का अब तक का सबसे निचला स्तर छुआ और मंगलवार को यह 10.27 पर बंद हुआ. यह पिछले सत्र की तुलना में 1.2 फीसदी कम है. इसी दिन निफ्टी 0.7 फीसदी बढ़कर 25,239.1 पर बंद हुआ. जानकारों का कहना है कि VIX का इतना नीचे जाना यह दिखाता है कि निवेशकों में आत्मविश्वास है, लेकिन इसके साथ जोखिम भी छुपे हैं.
फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले गिरा VIX
VIX में यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले आई है, जहां 25 आधार अंकों की दर कटौती की उम्मीद की जा रही है. आमतौर पर बड़े इवेंट से पहले VIX में उछाल आता है, लेकिन इस बार बाजार शांत दिखाई दे रहा है. पिछले एक महीने में VIX करीब 16.8 फीसदी टूटा है जबकि निफ्टी 1.5 फीसदी चढ़ा है.
ऑप्शन राइटिंग में तेजी
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में ऑप्शन राइटिंग गतिविधि काफी बढ़ गई है. यह संकेत है कि संस्थागत निवेशक नजदीकी समय में ज्यादा हलचल की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कम VIX का मतलब है कि ऑप्शन प्रीमियम सस्ते हो रहे हैं और फिलहाल बाजार में नए बड़े ट्रिगर की कमी है.
ये भी पढ़ें- गोली की रफ्तार भाग रहा यह सोलर स्टॉक, भाव 100 से कम, PM-KUSUM योजना का मिल रहा सपोर्ट
शांति या छुपा खतरा
जानकार मानते हैं कि ऐतिहासिक रूप से VIX के गिरने के बाद कई बार बाजार नई ऊंचाई पर गया है. हालांकि, लंबे समय तक VIX के कम बने रहने से निवेशक आत्मसंतोष में आ सकते हैं. यही वजह है कि कई जानकार चेतावनी दे रहे हैं कि यह शांति आने वाले समय में अचानक टूट भी सकती है.
Latest Stories

टेक्निकल चार्ट्स पर बड़ा संकेत, 200 DMA से नीचे आए 3 स्टॉक्स, लिस्ट में दिग्गज शेयरों का नाम!

निखिल कामथ से जुड़ी ये कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, 1:2 के रेशियो में स्टॉक भी होंगे स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट तय

इस मल्टीबैगर में लगा लोअर सर्किट, 53% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड; शेयर भाव ₹10 से कम
