Kalyan Jewellers, BSE और LIC समेत इन कंपनियों पर रहेगी नजर; तिमाही नतीजे बदल सकते हैं बाजार की चाल
LIC, BSE, और Kalyan Jewellers जैसे दिग्गजों के Q1FY26 तिमाही नतीजों से शेयर बाजार की दिशा तय हो सकती है. HPCL, Apollo Tyres, Page Industries, Godrej Consumer और Crompton Greaves भी रहेंगे निवेशकों के रडार पर. जानें किन सेक्टर्स में दिखी मजबूती, किन कंपनियों ने चौंकाया मुनाफे से. विस्तार में जानें.
Stocks to watch today: भारतीय शेयर बाजार ने 7 अगस्त को हल्की तेजी के साथ कारोबार समाप्त किया था. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 24,596.15 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 79 अंकों की बढ़त के साथ 80,623.26 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी ने भी 0.2 फीसदी की तेजी दिखाई और 55,521.15 पर बंद हुआ. बाजार में फार्मा और IT सेक्टर की मजबूत वापसी ने निवेशकों को राहत दी, जबकि रियल्टी और ऑयल-गैस सेक्टर में कमजोरी बनी रही. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.17 फीसदी से 0.33 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
अब निवेशकों की नजर इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 8 अगस्त पर है. आज निवेशकों की नजर Q1 (अप्रैल-जून) तिमाही के आखिरी चरण के नतीजों पर टिकी हुई है. शुक्रवार 9 अगस्त को SBI, टाटा मोटर्स, सिएमेंस, इंफो एज जैसी दिग्गज कंपनियों के वित्तीय परिणाम आने हैं, जिनसे बाजार की दिशा तय हो सकती है. आइए अब नजर डालते हैं उन कंपनियों पर, जिन्होंने गुरुवार, 7 अगस्त को अपने Q1 नतीजे पेश किए और जिनके शेयरों में 8 अगस्त को हलचल देखने को मिल सकती है.
LIC
सरकारी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation) ने जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने 10,987 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 5 फीसदी अधिक है. नेट प्रीमियम इनकम भी 5 फीसदी बढ़कर ₹1.19 लाख करोड़ रुपये रही. IRDAI के आंकड़ों के मुताबिक, LIC ने फर्स्ट ईयर प्रीमियम इनकम में 63.5 फीसदी का मार्केट शेयर बनाए रखा है. ग्रुप सेगमेंट में यह हिस्सा 76.5 फीसदी और इंडिविजुअल कैटेगरी में 38.8 फीसदी रहा. यह प्रदर्शन LIC की बाजार में स्थिर पकड़ को दर्शाता है.
HPCL
HPCL (Hindustan Petroleum Corporation Limited) ने भी तिमाही में चौंकाने वाला प्रदर्शन किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,371 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 355 करोड़ रुपये की तुलना में 1128 फीसदी अधिक है. हालांकि रेवेन्यू 1.20 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन मुनाफे में जबरदस्त उछाल निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है. कंसॉलिडेटेड आधार पर कंपनी का PAT 4,111 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 548 फीसदी की बढ़त दर्शाता है.
BSE
BSE (Bombay Stock Exchange) ने भी अच्छे नतीजे पेश किए. Q1 में इसका नेट प्रॉफिट 539 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही की तुलना में 9 फीसदी अधिक और सालाना आधार पर 103 फीसदी की बढ़त है. रेवेन्यू 958 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 13 फीसदी की तिमाही बढ़त हुई, वहीं EBITDA 105 फीसदी सालाना उछलकर 704 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ये आंकड़े देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज की लगातार मजबूत होती वित्तीय स्थिति को दर्शाते हैं.
Kalyan Jewellers
गहनों की दिग्गज कंपनी Kalyan Jewellers ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 48.6 फीसदी बढ़कर 264 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि रेवेन्यू 31.5 फीसदी की बढ़त के साथ 7,268 करोड़ रुपये रहा. यह त्योहारी और शादियों के सीजन में मजबूत मांग का संकेत है.
Page Industries
Page Industries, जो Jockey ब्रांड के लिए जानी जाती है, ने भी बढ़िया नतीजे दिए. कंपनी का नेट प्रॉफिट 201 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 165 करोड़ रुपये के मुकाबले 22 फीसदी अधिक है. साथ ही कंपनी ने FY26 के लिए 150 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो निवेशकों के लिए बोनस जैसा है.
Godrej Consumer Products
Godrej Consumer Products के नतीजे थोड़े मिले जुले रहे. कंपनी का नेट प्रॉफिट 452 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तिमाही के 451 करोड़ रुपये के लगभग बराबर है. हालांकि रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है और यह 3,662 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने 5 रुपे प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है.
Apollo Tyres
Apollo Tyres के नतीजे निवेशकों को निराश कर सकते हैं. कंपनी का Q1 प्रॉफिट सिर्फ 12.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 302 करोड़ रुपये की तुलना में 96 फीसदी कम है. गिरावट का मुख्य कारण 368 करोड़ रुपये का एकमुश्त रीस्ट्रक्चरिंग खर्च रहा. हालांकि रेवेन्यू में 4 फीसदी की बढ़त हुई और यह 6,561 करोड़ रुपये रहा.
Crompton Greaves
Crompton Greaves Consumer Electricals ने भी कमजोर नतीजे पेश किए. कंपनी का नेट प्रॉफिट 122 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 152 करोड़ रुपये के मुकाबले 19 फीसदी कम है. रेवेन्यू में भी गिरावट आई और यह 1,998 करोड़ रुपये रहा.
ट्रंप टैरिफ का भी दिखेगा असर?
कुल मिलाकर, बाजार में हल्की मजबूती देखने को मिली है, लेकिन अब निवेशकों की नजर आने वाले Q1 नतीजों पर रहेगी. खासकर SBI, टाटा मोटर्स, सिएमेंस और इंफो एज जैसे बड़े नामों के परिणाम शुक्रवार को बाजार की दिशा तय कर सकते हैं. HPCL, LIC, Kalyan और BSE जैसे स्टॉक्स अच्छे प्रदर्शन की वजह से निवेशकों की नजर में हैं, जबकि Apollo Tyres जैसे शेयर दबाव में रह सकते हैं. आने वाले दिनों में बाजार में चाल कंपनी नतीजों और ट्रंप टैरिफ की वजह से वैश्विक संकेतों पर निर्भर करेगी.
ये भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ बेअसर? नई एक्सपोर्ट स्कीम से बढ़ेगा निर्यात, जानें क्या है पूरी प्लानिंग और किन कारोबारियों को होगा फायदा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.