Stocks to Watch: Lupin से लेकर Mankind Pharma तक इन शेयरों में दिख सकती है हलचल, रखें नजर!

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार में कई बड़े कॉर्पोरेट ऐलान और डील्स की खबरों के चलते कुछ खास स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. आज के सेशन में ध्यान Kotak Mahindra Bank, Waaree Renewable, Mankind Pharma, Mahindra Lifespace, HCC, Travel Food और NTPC Green जैसे शेयरों पर रहेगा. आइए जानते हैं कौन से स्टॉक्स आज फोकस में रहेंगे.

आज इन शेयरों पर रखें नजर. Image Credit: freepik, canva

Stocks to Watch Today: पिछले कारोबारी सत्र 10 अक्टूबर को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 328.72 अंकों की तेजी के साथ 82,500.82 पर और निफ्टी 103.55 अंक बढ़कर 25,285.35 पर बंद हुआ था. लगभग 2334 शेयरों में तेजी आई, 1657 शेयरों में गिरावट आई और 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. आज, 13 अक्टूबर के दिन बाजार के साथ-साथ कई शेयर निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.

Lupin

Lupin के न्यू जर्सी (Somerset) स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर USFDA ने 29 सितंबर से 10 अक्टूबर तक प्री-अप्रूवल निरीक्षण किया. यह जांच एक ऑब्जर्वेशन के साथ पूरी हुई है.

Kotak Mahindra Bank

Kotak Mahindra Bank ने जानकारी दी कि Sonata Finance का BSS Microfinance के साथ विलय हो गया है. इसके साथ ही Sonata अब बैंक की सब्सिडियरी नहीं रही. दोनों ही संस्थान बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली यूनुट थीं.

Mahindra Lifespace Developers

Mahindra Lifespace Developers को मुंबई के मलाड (वेस्ट) में चार हाउसिंग सोसायटियों के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए प्रेफर्ड पार्टनर चुना गया है. इस प्रोजेक्ट की संभावित डेवलपमेंट वैल्यू करीब 800 करोड़ रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने पुणे में 13.46 एकड़ जमीन खरीदी है, जिससे लगभग 3,500 करोड़ रुपये की डेवलपमेंट क्षमता का अनुमान है.

Hindustan Construction Company (HCC)

HCC को Hindalco Industries से 204 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऑर्डर उड़ीसा के Aditya Aluminium Smelter Expansion Project के लिए है, जिसमें पॉट शेल्स और सुपर स्ट्रक्चर्स की फैब्रिकेशन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन शामिल है.

Sanofi Consumer Healthcare India

कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) नरहरी नायडू ने इस्तीफा दे दिया है. वे 15 अक्टूबर से पद छोड़ देंगे और नई अवसरों की तलाश में कंपनी से बाहर जा रहे हैं.

Travel Food Services

Travel Food Services की सब्सिडियरी TFS Gurgaon Airport Services ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है. यह डील इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (टर्मिनल-2) पर फूड एंड बेवरेज आउटलेट्स चलाने के लिए है.

Mankind Pharma

Mankind Pharma ने अपनी सब्सिडियरी Bharat Serums and Vaccines (BSV) के साथ 797 करोड़ रुपये की डील साइन की है. इसके तहत कंपनी महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा ब्रांडेड जेनेरिक बिजनेस स्लंप सेल के जरिए ट्रांसफर करेगी.

NTPC Green Energy

NTPC Green Energy ने जापान की ENEOS Corporation के साथ MoU साइन किया है. इसके तहत कंपनी ग्रीन मेथनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स की सप्लाई करेगी.

Allied Blenders and Distillers

कंपनी ने जयंत भालचंद्र मनमडकर को मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 10 अक्टूबर से प्रभावी हुई.

Infosys

Infosys ने Salesforce के लिए Customer Experience Suite लॉन्च किया है. इसका उद्देश्य कंपनियों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदद करना और एडवांस्ड Agentforce Solutions प्रदान करना है.

Zen Technologies

Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से 37 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी एंटी-ड्रोन सिस्टम्स की सप्लाई करेगी, जिनमें Hard Kill क्षमता शामिल है.

Asian Paints

Asian Paints की सब्सिडियरी Asian White Inc. FZE ने फुजैरा (UAE) में अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर दिया है. कंपनी की योजना व्हाइट सीमेंट और क्लिंकर उत्पादन की है, जिसकी वार्षिक क्षमता 2,65,000 टन रखी गई है.

Axis Bank

RBI ने Axis Bank को ‘Letter of Caution’ जारी किया है और बैंक को KYC नॉर्म्स के अनुपालन में ज्यादा सतर्कता बरतने को कहा है. बैंक ने बताया कि उसने पहले ही सुधारात्मक कदम उठा लिए हैं.

Computer Age Management Services (CAMS)

CAMS के बोर्ड ने एक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन को मंजूरी दी है. कंपनी एक शेयर (फेस वैल्यू 10 रुपये) को पांच शेयरों (फेस वैल्यू 2 रुपये) में विभाजित करेगी. यह प्रस्ताव पोस्टल बैलेट के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.