स्विगी करेगी मुनाफे की डिलीवरी, MOFSL ने लगाया दांव! 26% तक कमाई का मौका

Swiggy का शेयर 13 अक्तूबर ( 11:15 AM ) आज हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहा था, अभी इसकी कीमत 435.8 रुपये है. पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने 5.3 फीसदी की अच्छी तेजी दिखाई है. बीते तीन महीनों में इसमें 13.17 फीसदी की बढ़त हुई है और पिछले एक साल में यह शेयर 11.74 फीसदी चढ़ा है. शेयर अपने एक साल के हाई से 30 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

स्विगी शेयर आउलुक. Image Credit: Getty image

Swiggy Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी दिग्गज Swiggy के लिए बाजार का रुख अब पॉजिटिव होता दिख रहा है. Motilal Oswal Financial Services ने कंपनी पर Buy की रेटिंग देते हुए कहा है कि आने वाले महीनों में Swiggy के बिजनेस में नई तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज हाउस ने इसका लक्ष्य मूल्य 550 रुपये तय किया है, जो मौजूदा 436 रुपये के भाव से करीब 26 फीसदी ऊपर है. कंपनी के फूड डिलीवरी (FD) और क्विक कॉमर्स (QC) सेगमेंट में हालिया सुधारों ने इसके प्रदर्शन को मजबूती दी है. साथ ही, प्रतिस्पर्धा में कमी और डार्क स्टोर्स के सीमित विस्तार ने ब्रेक-ईवन की दिशा में कंपनी के कदम और तेज कर दिए हैं.

फूड डिलीवरी में रफ्तार, 10 मिनट डिलीवरी बनी खास पहचान

नई पेशकशों से बढ़ी पहुंच और ऑर्डर फ्रीक्वेंसी

क्विक कॉमर्स में सुधार और मुनाफे की राह आसान

Swiggy का क्विक कॉमर्स सेगमेंट यानी इंस्टेंट डिलीवरी अब तेजी से मजबूत हो रहा है. कंपनी औसत ऑर्डर वैल्यू (AOV) बढ़ाने और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर फोकस कर रही है. साथ ही, डार्क स्टोर विस्तार को सीमित रखते हुए मौजूदा नेटवर्क का अधिकतम उपयोग कर रही है.

इसे भी पढ़ें- तीन साल में 122% की नेट प्रॉफिट ग्रोथ, लगातार भाग रहे शेयर, क्लाइंट लिस्ट में अडानी ग्रुप भी शामिल!

स्विगी के शेयरों का हाल

Swiggy का शेयर 13 अक्तूबर ( 11:15 AM ) आज हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहा था, अभी इसकी कीमत 435.8 रुपये है. पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने 5.3 फीसदी की अच्छी तेजी दिखाई है. बीते तीन महीनों में इसमें 13.17 फीसदी की बढ़त हुई है और पिछले एक साल में यह शेयर 11.74 फीसदी चढ़ा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.