सोना vs शेयर vs प्रॉपर्टी: 10 साल में किसने बेहतर रिटर्न दिया? जानें आज कितनी होती इसमें लगाए गए ₹10 लाख की वैल्यू

पिछले 10 सालों में भारतीय निवेशकों के लिए रियल एस्टेट, गोल्ड और इक्विटी तीनों ही प्रमुख विकल्प रहे हैं. सबसे ज्यादा रिटर्न किसी एक पर निर्भर नहीं करता, बल्कि समय, जोखिम क्षमता और निवेश के लक्ष्य तय करते हैं. क्या आप जानते हैं कि पिछले 10 साल में किस एसेट ने सबसे ज्यादा पैसा बनाकर दिया है. आइए जानते हैं.

सोना vs शेयर vs प्रॉपर्टी Image Credit: canva

भारत में रियल एस्टेट और गोल्ड दोनों ही निवेश के लोकप्रिय ऑप्शन माने जाते हैं. भारतीय होने के नाते, हम सोने से प्यार करते हैं, प्रॉपर्टी पर भरोसा करते हैं, और धीरे-धीरे इक्विटी या शेयरों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते पिछले 10 सालों में भारतीयों के लिए सबसे ज्यादा पैसा इनमें से किस एसेट ने बनाकर दिया है? इसका जवाब इतना सीधा नहीं है, क्योंकि हर एसेट क्लास समय, जोखिम उठाने की क्षमता और व्यक्तिगत लक्ष्यों के आधार पर चमकता या गिरता है. आइये डेटा के हिसाब से इसका जवाब जानते हैं.

सोने का ट्रैक रिकॉर्ड

सोना हमेशा से भारतीयों के लिए भावनात्मक रूप से पसंदीदा रहा है. पिछले एक दशक में, इसने अनिश्चितता के समय, खासकर महामारी और वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव जैसी घटनाओं के दौरान, स्थिरता प्रदान की है पिछले 10 वर्षों में, सोने ने शानदार रिटर्न दिया है. सोने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बाजार में उतार-चढ़ाव के समय एक बचाव के रूप में काम करता है. भारत में सोने की कीमतें ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई हैं. bankbazaar.com के मुताबिक, 2015 से 2025 तक सोने की कीमत में लगभग 364.26% की बढ़ोतरी हुई है.

वर्षकीमत
2025 (13 अक्टूबर 2025 तक)₹1,22,290.00
2024₹77,913.00
2023₹65,330.00
2022₹52,670.00
2021₹48,720.00
2020₹48,651.00
2019₹35,220.00
2018₹31,438.00
2017₹29,667.50
2016₹28,623.50
2015₹26,343.50
सोर्स-bankbazaar.com

प्रॉपर्टी का ट्रैक रिकॉर्ड

भारत में प्रॉपर्टी को निवेश का सबसे सही एसेट माना जाया है. पिछले 10 वर्षों में रियल एस्टेट की कीमतों में बेतहासा बढ़ोतरी हुई है. इंटरनेट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में अलग-अलग हिस्सों में प्रॉपर्टी की कीमतें सालाना 8-12% की दर से बढ़ी हैं यानी 10 वर्षों में 115% से 210% का रिटर्न मिला है. अगर दिल्ली NCR की बात की जाये तो प्रॉपर्टी के रेट सबसे ज्यादा यहीं बढ़ें हैं और यहां पिछले 10 साल में प्रॉपर्टी के रेट में 3-4 गुना तक बढ़ें हैं.

इक्विटी का ट्रैक रिकॉर्ड

पिछले 10 साल के शेयर मार्केट के रिटर्न की बात करें तो BSE के सेंसेक्स ने 180 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. BSE के डेटा के अनुसार, 2014-2015 में सेंसेक्स 30024 के आसपास था जो 13 अक्टूबर 2025 को 82,166 पर कारोबार कर रहा था. BSE 84099.53 के हाई का स्तर भी छू चुका है.

कहां बना सबसे ज्यादा पैसा

ऊपर बताए गए आंकड़ों के मुताबिक, अगर किसी ने 2015 में सोने में 10 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज यानी अक्टूबर 2025 में उसकी वैल्यू 46.4 लाख रुपये हो गई होती. वहीं, अगर उस समय यही 10 लाख रुपये प्रॉपर्टी में लगाए गये होते आज उसकी वैल्यू 21 लाख रुपये से 31 लाख रुपये होती. इसके अलावा इक्विटी में लगाए गये ये 10 लाख रुपये 28 लाख रुपये बन गये होते. यानी सबसे अधिक पैसा सोने ने बनाकर दिया है.