मजबूत सपोर्ट पर खड़े ये 3 स्टॉक, आ सकता है रिवर्सल! भारी डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर

Transformers & Rectifiers, Marico, Ambuja Cements ये 3 स्टॉक अपने 200-DMA के पास सपोर्ट लेकर टेक्निकली मजबूत स्थिति में हैं. लंबी अवधि के निवेशक इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं, क्योंकि यह लेवल अक्सर रिवर्सल या अपसाइड मूव का शुरुआती साइन होता है.

इन 3 शेयरों में आ सकती है रिकवरी! Image Credit: Canva

शेयर बाजार में 200-दिन का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (200 EMA) एक अहम टेक्निकल इंडिकेटर माना जाता है. यह लंबे समय का ट्रेंड बताता है और हाल की कीमतों को ज्यादा वेटेज देकर मार्केट मूवमेंट को तेजी से पकड़ता है. जब कोई स्टॉक अपने 200 EMA के ऊपर ट्रेड करता है, तो इसे आमतौर पर बुलिश ट्रेंड का संकेत माना जाता है. वहीं, यह लेवल कई बार डायनामिक सपोर्ट या रेजिस्टेंस की तरह भी काम करता है. फिलहाल बाजार में 3 बड़े स्टॉक ऐसे हैं जो अपने 200-DMA के पास मजबूत सपोर्ट ले रहे हैं और निवेशकों की वॉचलिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

Ambuja Cements Ltd

देश की अग्रणी सीमेंट निर्माता कंपनी Ambuja Cements उच्च गुणवत्ता वाले सीमेंट और क्लिंकर उत्पादों के लिए जानी जाती है. यह Holcim Group का हिस्सा है और टिकाऊ निर्माण समाधान देने में अग्रणी है.

सोर्स-TradingView

Transformers & Rectifiers India Ltd (TRIL)

पावर और एनर्जी सेक्टर को ट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर समाधान देने वाली यह कंपनी देश की अग्रणी निर्माताओं में शामिल है. कंपनी पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में उपयोग होने वाले ट्रांसफॉर्मर बनाती है और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सक्रिय है.

सोर्स-TradingView

Marico Limited

कंज्यूमर गुड्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी Marico अपने ब्रांड्स Parachute, Saffola और Kaya के लिए जानी जाती है. कंपनी ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति रखती है और भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है.

इसे भी पढ़ें- तीन साल में 122% की नेट प्रॉफिट ग्रोथ, लगातार भाग रहे शेयर, क्लाइंट लिस्ट में अडानी ग्रुप भी शामिल!

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.