Stocks to Watch: Lupin, TCS, Senco Gold समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा तगड़ा एक्शन!

आज के सेशन में इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मा, आईटी और कंज्यूमर सेगमेंट से जुड़ी कंपनियों में हलचल बनी रह सकती है. Lupin, GR Infraprojects, Garuda Construction और Senco Gold जैसे स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे. आइए इनको विस्तार से जानते हैं.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: freepik

Stocks to Watch Today: बीते दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में पिछले 4 दिन से जारी बुल रन आज खत्म हो गया. दोनों ही इंडेक्स दिनभर चले उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान में बंद हुए थे. निफ्टी जहां 62 अंक टूटकर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 153 अंक की गिरावट आई थी. आज 9 अक्तूबर को देखना होगा कि बाजार कैसे रिएक्ट करता है साथ ही कई शेयर ऐसे हैं जिन पर निवेशकों की पैनी नजर रहने वाली है.

IRB Invit Fund

इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट IRB Invit Fund ने 8 अक्टूबर को अपनी Qualified Institutions Placement (QIP) प्रक्रिया शुरू की है. फ्लोर प्राइस 62.69 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है. CNBC-TV18 के अनुसार, QIP का साइज करीब 3,000 करोड़ रुपये हो सकता है, साथ ही 250 करोड़ रुपये का अपसाइज ऑप्शन भी शामिल है.

GR Infraprojects

कंपनी को झारखंड हाईवे अथॉरिटी से 290.23 करोड़ रुपये के रोड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए Letter of Acceptance (LoA) मिला है. यह EPC प्रोजेक्ट गिरिडीह बायपास के निर्माण से जुड़ा है. यह ऑर्डर कंपनी के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस को और मजबूती देगा.

Garuda Construction and Engineering

कंपनी को Orbit Ventures Developers से 143.96 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर मुंबई के ओशिवारा इलाके में Shikhar-B Redevelopment Project के सिविल वर्क से संबंधित है. 8 अक्टूबर तक कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 3,229.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Lupin

फार्मा दिग्गज Lupin Limited ने अमेरिका के Coral Springs, Florida में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की घोषणा की है. कंपनी इस प्रोजेक्ट में अगले पांच सालों में 250 मिलियन डॉलर (लगभग 2,090 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. यह यूनिट 25 से ज्यादा जरूरी रेस्पिरेटरी मेडिसिन्स के उत्पादन में सक्षम होगी.

Escorts Kubota

कंपनी ने हरियाणा में अपनी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग और R&D सुविधाओं में 2031 तक 2,000 करोड़ रुपये तक के निवेश की योजना बनाई है. यह निवेश मुख्य रूप से कृषि और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट सेगमेंट की क्षमता बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा.

EPL Limited

EPL के बोर्ड ने हेमंत बक्षी को कंपनी के CEO-Designate के रूप में नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 13 अक्टूबर से प्रभावी होगी. इसके बाद 1 जनवरी 2026 से वे कंपनी के MD और Global CEO का कार्यभार संभालेंगे. वर्तमान MD और CEO आनंद कृपालु 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे और 1 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक Executive Director के रूप में कंपनी के साथ रहेंगे.

Coal India और IRCON International

Coal India ने IRCON International के साथ रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए एक MoU (Memorandum of Understanding) साइन किया है. यह गैर-बाध्यकारी समझौता भविष्य में कोल ट्रांसपोर्ट और रेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Oswal Agro Mills

कंपनी के Whole-time Director और CEO नरेंद्र कुमार ने निजी कारणों से पद छोड़ने का निर्णय लिया है. यह इस्तीफा 8 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है.

Senco Gold (Q2 और H1 FY26)

कंपनी के पहले छमाही (H1) में रेवेन्यू 17.8 प्रतिशत बढ़ा, जबकि रिटेल बिजनेस में 16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) 7.5 प्रतिशत रही.

Q2 में कंपनी की आय 6.5 प्रतिशत बढ़ी. इस दौरान 5 नए शोरूम लॉन्च किए गए, जिससे कुल स्टोर संख्या 184 हो गई. कंपनी का लक्ष्य है कि FY26 तक 20 शोरूम शुरू करने का. Q3 और Q4 में कंपनी 7–8 नए आउटलेट खोलने की योजना पर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- FII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, रॉकेट बना शेयर, भाव ₹50 से कम; अब साउथ इंडिया पर दांव लगा रही कंपनी!

TCS और Prestige Estates पर भी नजर

आईटी दिग्गज TCS और रियल एस्टेट कंपनी Prestige Estates भी आज बाजार की नजरों में रहेंगी, क्योंकि दोनों कंपनियों से तिमाही नतीजों और डील अपडेट्स की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें- विजय केडिया का मल्टीबैगर दांव! इस शेयर में लगाए ₹11 करोड़, रॉकेट बना स्टॉक; भारी छूट पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.