Stocks to Watch Today: NBCC, Kaynes Technology, HCL Tech समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगी हलचल!
आज के कारोबार में कई बड़े शेयर निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं. कहीं प्रमोटर हिस्सेदारी बेचने की तैयारी है तो कहीं नए ऑर्डर, स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप, निवेश और मैनेजमेंट से जुड़े अहम ऐलान सामने आए हैं. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर खास नजर रहेगी और क्यों.
Stocks to Watch Today: कल, मंगलवार को बाजार में भयंकर वाली गिरावट रही थी. बैंकिंग स्टॉक्स में कोहराम मच गया था. एक्सिस बैंक जैसे शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे. हेवीवेट शेयरों के भयंकर टूटने से निफ्टी का बुरा हाल हो गया था. निफ्टी 25900 के नीचे बंद हुआ था, जिसके बाद थोड़ा डर का माहौल है. आज के सत्र में बाजार की चाल क्या होगी. यह देखना होगा, साथ ही कई शेयर ऐसे हैं जो खबरों के दम पर हलचल दिखा सकते हैं.
Akzo Nobel India
Akzo Nobel India में आज हलचल देखने को मिल सकती है. CNBC-TV18 के मुताबिक प्रमोटर Imperial Chemical Industries ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी करीब 9 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच सकता है. इस ऑफर का कुल साइज करीब 1,290 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जबकि फ्लोर प्राइस 3,150 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इस खबर का असर शेयर की चाल पर पड़ सकता है.
Kaynes Technology India
Kaynes Technology India की सब्सिडियरी Kaynes Semicon ने दो बड़ी ग्लोबल कंपनियों के साथ साझेदारी का ऐलान किया है. कंपनी ने AOI Electronics और Mitsui and Co जापान के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है. इन समझौतों का मकसद भारत में शुरू होने वाले सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस को मजबूत करना है.
Ahluwalia Contracts India
Ahluwalia Contracts को बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से 888 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर बिहार के पुनौराधाम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के निर्माण और समग्र विकास से जुड़ा है. यह प्रोजेक्ट EPC मोड पर किया जाएगा.
Saregama
Saregama ने Bhansali Productions के साथ बड़ा निवेश समझौता किया है. कंपनी ने 325 करोड़ रुपये में Bhansali Productions के 9,960 अनिवार्य रूप से कन्वर्ट होने वाले प्रेफरेंस शेयर खरीदे हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने आगे अलग-अलग चरणों में अतिरिक्त इक्विटी खरीदने को भी मंजूरी दी है. मार्च 2030 तक कंपनी Bhansali Productions में 51 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल कर सकती है.
HCL Technologies
HCLTech के लिए यह एक पॉजिटिव खबर है. NSE Academy ने HCLTech के साथ मिलकर टेक्नोलॉजी और फाइनेंस से जुड़े जॉइंट सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स शुरू करने की साझेदारी की है. इन कोर्सेज का उद्देश्य बैंकिंग, इंश्योरेंस, फाइनेंशियल मार्केट और फिनटेक सेक्टर के लिए फ्यूचर रेडी स्किल्स तैयार करना है.
NBCC India
NBCC India को दो नए ऑर्डर मिले हैं. कंपनी को IIT मंडी से 332 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा कांडला SEZ से 12 करोड़ रुपये का सालाना मेंटेनेंस से जुड़ा काम भी मिला है.
Glenmark Pharmaceuticals
Glenmark की सब्सिडियरी Glenmark Specialty S A ने Hansoh Pharma के साथ बड़ा लाइसेंस और डिस्ट्रीब्यूशन समझौता किया है. यह समझौता फेफड़ों के कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा Aumolertinib के लिए किया गया है. Hansoh Pharma को शुरुआती तौर पर कई मिलियन डॉलर की राशि मिलेगी और आगे रेगुलेटरी व कमर्शियल माइलस्टोन के तौर पर कुल भुगतान 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो सकता है.
Indian Overseas Bank
Indian Overseas Bank में सरकार की हिस्सेदारी बिक्री आज से शुरू हो रही है. सरकार 17 और 18 दिसंबर को बैंक के करीब 38 करोड़ शेयर यानी 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इसके साथ 1 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प भी रहेगा. इस ऑफर का फ्लोर प्राइस 34 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Sequent Scientific
Sequent Scientific में मैनेजमेंट से जुड़े बड़े बदलाव हुए हैं. कंपनी ने Haribabu Bodepudi को दो साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप CEO नियुक्त किया है. इसके अलावा Rajaram Narayanan को Whole Time Director और CEO Animal Health बनाया गया है. Ramakant Singani को 1 जनवरी 2026 से CFO नियुक्त करने को भी मंजूरी दी गई है.
इसे भी पढ़ें- ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर
Kajaria Ceramics
Kajaria Ceramics में बोर्ड और मैनेजमेंट से जुड़ा अपडेट सामने आया है. शेयरधारकों ने Ashok Kajaria को चेयरमैन, Chetan Kajaria को वाइस चेयरमैन और Rishi Kajaria को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
रॉकेट की स्पीड से भाग रहा ये स्टॉक! Vijay Kedia ने खरीदे लाखों शेयर, यूएई-तुर्की तक फैला कंपनी का धंधा
2 भागों में टूटेगा ये मल्टीबैगर स्टॉक! कंपनी का बड़ा ऐलान, 52-वीक लो नॉन-स्टॉप भाग रहा शेयर
OLA के मालिक ने बेचे 2.62 करोड़ शेयर, 8% टूटकर 35 के नीचे आया भाव, ₹260 करोड़ का लोन चुकाएगी कंपनी
