Stocks to Watch Today: Paytm, Swiggy, Vedanta समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में रहेगी हलचल!

आज बाजार में कई चुनिंदा शेयरों में उतार- चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ITC, Vedanta, Paytm, Swiggy और Tata Motors जैसे बड़े शेयरों पर खास नजर रहेगी. साथ ही Hindustan Aeronautics और Atlanta Electricals जैसे शेयरों में ऑर्डर और डील की वजह से हलचल संभव है.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: Canva

बीते दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था; अंत में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 221 अंक की तेजी के साथ 82,566 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी करीब 73 अंक की तेजी के साथ 25,416 के स्तर पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में बाजार की नजर कई बड़े शेयरों पर रहेगी. तिमाही नतीजे, नए ऑर्डर, करार और कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है.

आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

आज कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इनमें Bajaj Auto, NTPC, Power Grid Corporation of India, Nestle India, Bank of Baroda, Meesho, Ajanta Pharma, Ambuja Cements, Ashoka Buildcon, Aster DM Healthcare, Antony Waste Handling Cell, Brigade Enterprises, Cholamandalam Investment and Finance Company, Exide Industries, Glenmark Pharmaceuticals, Jindal Steel, KEC International, Dr Lal PathLabs, LIC Housing Finance, National Aluminium Company, New India Assurance Company, Steel Authority of India और Welspun Corp शामिल हैं.

Vedanta Q3 रिजल्ट

Vedanta का मुनाफा सालाना आधार पर 61 प्रतिशत बढ़कर 5,710 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,547 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी की आमदनी 37 प्रतिशत बढ़कर 23,369 करोड़ रुपये हो गई, जो पहले 17,063 करोड़ रुपये थी.

Blue Star Q3 रिजल्ट

Blue Star का मुनाफा 39.2 प्रतिशत गिरकर 80.6 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल यह 132.5 करोड़ रुपये था. कंपनी की आमदनी 4.2 प्रतिशत बढ़कर 2,925.3 करोड़ रुपये रही. इस तिमाही में कंपनी को 56.4 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल लॉस भी हुआ.

ITC Q3 रिजल्ट

ITC का मुनाफा लगभग स्थिर रहा और 0.07 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 4,931.2 करोड़ रुपये रहा. वहीं कंपनी की आमदनी 6.7 प्रतिशत बढ़कर 21,706.6 करोड़ रुपये पहुंच गई. बोर्ड ने FY26 के लिए 6.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.

Tata Motors Commercial Vehicles Q3 रिजल्ट

Tata Motors के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का मुनाफा 48 प्रतिशत गिरकर 705 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि कंपनी की आमदनी 16.1 प्रतिशत बढ़कर 21,847 करोड़ रुपये हो गई. एक्सेप्शनल लॉस बढ़कर 1,643 करोड़ रुपये पहुंच गया.

Paytm Q3 रिजल्ट

One 97 Communications यानी Paytm ने इस तिमाही में 225 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 208 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की आमदनी 20 प्रतिशत बढ़कर 2,194 करोड़ रुपये हो गई.

Swiggy Q3 रिजल्ट

Swiggy का घाटा बढ़कर 1,065 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 799 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी की आमदनी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह 54 प्रतिशत बढ़कर 6,148 करोड़ रुपये पहुंच गई.

Dixon Technologies Q3 रिजल्ट

Dixon Technologies का मुनाफा 67.8 प्रतिशत बढ़कर 287.3 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की आमदनी 2 प्रतिशत बढ़कर 10,671.6 करोड़ रुपये रही. अन्य आय में भी बड़ा उछाल देखने को मिला और यह 131 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

Hindustan Aeronautics

Hindustan Aeronautics ने Pawan Hans के साथ 10 ध्रुव NG हेलीकॉप्टर की सप्लाई के लिए करार किया है. इस डील की कुल वैल्यू 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. इसमें स्पेयर पार्ट्स और अन्य जरूरी इक्विपमेंट भी शामिल हैं.

Hindustan Petroleum Corporation

HPCL ने Oil India के साथ कंप्रेस्ड बायो गैस प्रोजेक्ट के लिए एक समझौता किया है. इस साझेदारी के तहत Oil India, HPCL की स्वदेशी HP RAMP टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए CBG प्लांट लगाएगी. वहीं HPCL टेक्नोलॉजी सपोर्ट देगा और Oil India प्रोजेक्ट के ऑपरेशन संभालेगी.

Atlanta Electricals

Atlanta Electricals को Karnataka Power Transmission Corporation से 146 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं. इसके अलावा Datta Power Infra से भी 142 करोड़ रुपये के तीन ऑर्डर मिले हैं, जो NTPC के प्रोजेक्ट्स से जुड़े हुए हैं.

JB Chemicals and Pharmaceuticals

JB Chemicals में बड़ा मैनेजमेंट बदलाव हुआ है. कंपनी के CFO और Key Managerial Personnel Narayan Saraf ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 30 जनवरी से प्रभावी होगा.

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भागा ये छोटू शेयर! तिमाही नतीजों से मिला बूस्ट, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹100 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

FII और म्‍यूचुअल फंड्स की आंखों का तारा बने ये 3 डिफेंस स्‍टॉक्‍स, 19.81% से 24.80% तक बढ़ाई हिस्‍सेदारी, दिखा ग्रोथ का दम

80 गुना वॉल्यूम उछाल, 200 रुपये से नीचे भाव, मार्केट सेंटिमेंट में चमके ये दो शेयर, केडिया-कचोलिया का है रोल, जान लें हकीकत

₹9 से 100 पार निकला शेयर, ऑर्डरबुक मचा रहा तहलका! 2026 के शुरु में मिली कंपनी को बड़ी सफलता

36% डिस्‍काउंट पर मिल रहा ये फार्मा स्‍टॉक, आशीष कचोलिया का है दांव, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज

एक्सपर्ट कॉल: अगले हफ्ते इन 3 शेयरों में आ सकती तेजी, दिया शानदार टारगेट, टेक्निकल चार्ट पर आया ब्रेकआउट

रॉकेट की स्पीड से भागा ये शेयर, DII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक, अब आया बड़ा अपडेट