वीकेंड का पूरा इंतजाम तैयार, Amazon-JioHotstar-ZEE5 समेत इन प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं 5 नई फिल्में और सीरीज
इस शुक्रवार यानी 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो और ZEE5 जैसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इनमें जासूसी से भरी एक्शन ड्रामा, रहस्यमयी मर्डर केस, सुपरनैचुरल कॉमेडी और एक खास स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री शामिल है.
Friday OTT release: अगर आप वीकेंड पर घर बैठकर कुछ नया देखने का प्लान बना रहे हैं. तो यह खबर आपके काम की है. इस शुक्रवार यानी 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो और ZEE5 जैसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इनमें जासूसी से भरी एक्शन ड्रामा, रहस्यमयी मर्डर केस, सुपरनैचुरल कॉमेडी और एक खास स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री शामिल है.
रणवीर सिंह की थ्रिलर फिल्म से लेकर भूमि पेडनेकर की क्राइम स्टोरी तक, दर्शकों के लिए हर तरह का कंटेंट मौजूद है. मलयालम और मराठी भाषा की कहानियां भी इस लिस्ट में हैं. यानी हर स्वाद के लिए कुछ न कुछ खास. अगर आप जानना चाहते हैं कि कौन सी फिल्म या सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर आ रही है और कहानी क्या है तो नीचे पूरी लिस्ट देखिए.
Daldal- Amazon Prime Video
डलदल एक क्राइम थ्रिलर है. यह विष धमीजा के उपन्यास भेंडी बाजार पर आधारित है. इसमें भूमि पेडनेकर मुंबई क्राइम ब्रांच की नई डीसीपी रीता फरेरा की भूमिका निभा रही हैं. वह एक सीरियल किलर द्वारा किए गए खौफनाक मर्डर केस की जांच करती हैं. जैसे जैसे जांच आगे बढ़ती है. वह खतरे में फंसती चली जाती हैं.
Sarvam Maya – JioHotstar
यह मलयालम भाषा की सुपरनैचुरल कॉमेडी है. इसमें निविन पॉली एक नास्तिक संगीतकार प्रभेंदु बने हैं. जो पुजारियों के परिवार से आते हैं. मजबूरी में वह अपने परिवार के काम में शामिल होते हैं. जहां उनकी मुलाकात एक याददाश्त खो चुकी आत्मा से होती है.
Devkhel – ZEE5
मराठी भाषा की यह साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर कोंकण के एक गांव देवतली में सेट है. इंस्पेक्टर विश्वास सरनजामे होली पूर्णिमा के दौरान हुई रहस्यमयी मौतों की जांच करते हैं. गांव वाले इन्हें भगवान की सजा मानते हैं. लेकिन इंस्पेक्टर को कुछ और ही शक है.
Dhurandhar- Netflix
इस फिल्म में रणवीर सिंह एक मौत की सजा पाए कैदी बने हैं. जिन्हें भारतीय खुफिया एजेंसी एक खतरनाक मिशन पर भेजती है. वह कराची में अपराधियों के गिरोह में घुसपैठ करते हैं. कहानी तब मोड़ लेती है जब उन्हें सच का पता चलता है.
Miracle: The Boys of ’80 – Netflix
यह एक स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री है. जो 1980 के विंटर ओलंपिक में अमेरिकी हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत की कहानी दिखाती है. इसमें पुराने फुटेज और खिलाड़ियों के इंटरव्यू शामिल हैं. इस शुक्रवार OTT पर मनोरंजन की पूरी तैयारी है. अब तय आपको करना है कि सबसे पहले क्या देखेंगे.
ये भी पढ़ें: सोने की चमक फिर बढ़ी, क्या COMEX ब्रेकआउट ने बना दिया गोल्ड को नया कंपाउंडिंग स्टार; टूटा 25 साल का दायरा
Latest Stories
ये स्पीकर नहीं तूफान है… फ्रांस की कंपनी ने लॉन्च किया फैंटम अल्टीमेट, अब ड्राइंग रूम में मिलेगा कॉन्सर्ट का मजा
सोशल मीडिया पर QR स्कैन से WhatsApp हैक, घर बैठे कमाई के नाम पर हो रहा फ्रॉड, चेतावनी जारी
गलत UPI ट्रांसफर हो गया? पैसा वापस मिलेगा या नहीं, जानें नियम
