₹9 से 100 पार निकला शेयर, ऑर्डरबुक मचा रहा तहलका! 2026 के शुरु में मिली कंपनी को बड़ी सफलता
पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 2.74 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि तीन महीनों में इसमें करीब 6.42 प्रतिशत की गिरावट आई है. एक साल में शेयर लगभग 3.27 प्रतिशत फिसला है. हालांकि लंबी अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में शेयर करीब 270 प्रतिशत और पांच साल में करीब 875 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी GPT Infraprojects Limited के शेयर फिर से निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. इसके पीछे की वजह है कंपनी के तिमाही नतीजे. कंपनी ने वित्त वर्ष 26 के पहले नौ महीनों में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है. कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 891 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो सालाना आधार पर करीब 9.6 प्रतिशत की बढ़त है. मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. EBITDA में 27.2 प्रतिशत की तेजी के साथ यह 130.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि मार्जिन 14.9 प्रतिशत रहा. वहीं नेट प्रॉफिट यानी PAT 17.7 प्रतिशत बढ़कर 65.7 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के शेयरों ने बीते 5 साल में निवेशकों को जमकर मालामाल बनाया है. मार्च 2021 में यही शेयर 9 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था, जो अब 100 रुपये के पार निकल चुका है.
तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड ऑर्डर
वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही कंपनी के लिए खास रही. इस दौरान GPT Infraprojects को करीब 1,074 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले, जो पूरे साल के टारगेट का आधे से ज्यादा हिस्सा है. इसके साथ ही कंपनी की कुल पेंडिंग ऑर्डर बुक बढ़कर 4,415 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इसके अलावा कंपनी ने रेलवे सिग्नलिंग और टेलीकॉम सेगमेंट में एंट्री के लिए Alcon का अधिग्रहण भी किया है. इस कदम से कंपनी की टेक्निकल क्षमता मजबूत होगी और इंडियन रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट्स में हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे आने वाले समय में कंपनी को नए रेवेन्यू मौके मिलने की उम्मीद है.
RVNL के साथ जॉइंट वेंचर प्रोजेक्ट
साल 2026 की शुरुआत में ही कंपनी को एक और बड़ी सफलता मिली है. GPT Infraprojects को Northern Railway के लिए RVNL के साथ जॉइंट वेंचर में 1,201.40 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का L1 बिडर घोषित किया गया है. इस प्रोजेक्ट में GPT की हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत है, जिसकी वैल्यू लगभग 480.60 करोड़ रुपये है.
शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का तोहफा
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को खुश करते हुए दूसरा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है. इस बार 0.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया जाएगा. इसके साथ ही पूरे साल का कुल डिविडेंड बढ़कर 1.75 रुपये प्रति शेयर हो गया है.
कंपनी के बारे में
GPT Infraprojects Limited कोलकाता स्थित GPT Group की फ्लैगशिप कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 1980 में हुई थी. कंपनी दो प्रमुख सेगमेंट में काम करती है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे स्लीपर मैन्युफैक्चरिंग शामिल है. इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में कंपनी रेलवे और सड़क परियोजनाओं के लिए बड़े ब्रिज, रोड ओवर ब्रिज और सिविल वर्क्स करती है. वहीं स्लीपर सेगमेंट में कंपनी कंक्रीट रेलवे स्लीपर बनाती है और भारत के अलावा अफ्रीका के कई देशों में सप्लाई करती है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पश्चिम बंगाल, साउथ अफ्रीका, नामीबिया और घाना में मौजूद हैं. अफ्रीका में मल्टी-कंट्री प्रेजेंस रखने वाली यह इकलौती भारतीय कंपनी मानी जाती है.
शेयर का हाल और रिटर्न
29 जनवरी के कारोबार में GPT Infraprojects का शेयर लाल निशान में कारोबार करता दिखा और करीब 3.65 प्रतिशत गिरकर 102.02 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 2.74 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि तीन महीनों में इसमें करीब 6.42 प्रतिशत की गिरावट आई है. एक साल में शेयर लगभग 3.27 प्रतिशत फिसला है. हालांकि लंबी अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में शेयर करीब 270 प्रतिशत और पांच साल में करीब 875 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें- रॉकेट की स्पीड से भागा ये शेयर, DII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक, अब आया बड़ा अपडेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
क्रिप्टो बाजार में हड़कंप, बिटकॉइन 86 हजार डॉलर से नीचे, एक हफ्ते में 8% टूटा; गोल्ड-सिल्वर की आंधी से हिला
बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25300 के नीचे, मेटल शेयरों में भयंकर बिकवाली
FII और म्यूचुअल फंड्स की आंखों का तारा बने ये 3 डिफेंस स्टॉक्स, 19.81% से 24.80% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, दिखा ग्रोथ का दम
