Stocks to Watch Today: RITES, Bharat Forge, Lupin समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, रखें पैनी नजर!

शेयर बाजार में आज कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरों के चलते चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं. निवेश, बडे ऑर्डर, ब्लॉक डील, मैनेजमेंट अपॉइंटमेंट और रेगुलेटरी अपडेट्स के चलते इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज के कारोबार में किन शेयरों पर नजर रहेगी.

आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन. Image Credit: Getty Images

Stocks to Watch Today: आज साल का अंतिम दिन है. टेक्निकल लेवल पर आज की कैंडल काफी अहम रहेगी. बीते दिन, 30 दिसंबर को बाजार फ्लैट रहा था. सेंसेक्स 20 अंक गिरकर 84,675 पर बंद हुआ है. निफ्टी में 3 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,938 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट देखने को मिली थी. निफ्टी के 50 में 28 शेयर्स नीचे बंद हुए थे. साल के आखिरी कारोबारी दिन कई स्टॉक्स में खबरों के चलते अच्छी-खासी हलचल देखने को मिल सकती है. निवेशकों की नजर आज इन शेयरों पर बनी रह सकती है.

Privi Speciality Chemicals

CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी में सेलर ब्लॉक डील के जरिए करीब 6.32 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकता है. इस डील का साइज करीब 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. शेयर का फ्लोर प्राइस 2835 से 2850 रुपये प्रति शेयर के दायरे में रह सकता है. इस खबर के चलते स्टॉक फोकस में रह सकता है.

RITES

RITES को जिम्बाब्वे की Berhard Development Corporation से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है. यह ऑर्डर इन सर्विस केप गेज डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की सप्लाई से जुड़ा है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू करीब 3.6 मिलियन डॉलर है.

Bharat Forge

Bharat Forge को रक्षा मंत्रालय से 1661.9 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट भारतीय सेना को 255128 CQB कार्बाइन सप्लाई करने के लिए है. इन हथियारों का कैलिबर 5.56 x 45 एमएम होगा. ऑर्डर को पांच साल के भीतर पूरा किया जाना है.

Power Grid Corporation of India

Power Grid को आंध्र प्रदेश में स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम लगाने के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है. यह प्रोजेक्ट कुल 2000 मेगावाट ऑवर की क्षमता का होगा. इसमें चित्तूर जिले के कालिकिरी स्थित 400 और 220 केवी सब स्टेशन पर 150 मेगावाट और 300 मेगावाट ऑवर की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम लगाई जाएगी.

Muthoot Finance

कंपनी की सब्सिडियरी Muthoot Money के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए 325139 इक्विटी शेयरों का अलॉटमेंट पूरा कर लिया है. इसके बदले Muthoot Finance ने 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस फंड का इस्तेमाल बिजनेस फंडिंग, सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों और मौजूदा कर्ज चुकाने में किया जाएगा.

Titan Company

Titan Company के बोर्ड ने Sandhya Venugopal Sharma IAS को कंपनी का चेयरपर्सन और एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति 4 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी.

IFCI

IFCI ने North Eastern Development Finance Corporation यानी NEDFi में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है. इस डील से कंपनी को करीब 121.77 करोड़ रुपये मिले हैं. यह कदम कंपनी की एसेट मोनेटाइजेशन रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

InterGlobe Aviation

InterGlobe Aviation पर GST डिपार्टमेंट दिल्ली साउथ ने 458.26 करोड़ रुपये की डिमांड लगाई है. इसमें टैक्स के साथ ब्याज और पेनल्टी भी शामिल है. यह मामला FY 2018 19 से FY 2022-23 के बीच विदेशी सप्लायर से मिले मुआवजे और इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़ा है. कंपनी का कहना है कि यह आदेश कानून के अनुरूप नहीं है और वह बाहरी टैक्स सलाहकारों की राय के आधार पर इसे चुनौती देगी.

Lupin

Lupin की सब्सिडियरी Nanomi BV नीदरलैंड्स ने सितंबर 2025 में VISUfarma BV एम्सटर्डम के अधिग्रहण के लिए समझौता किया था. पहले कहा गया था कि डील 2025 के अंत तक पूरी हो जाएगी. अब कंपनी ने बताया है कि यह ट्रांजैक्शन प्रक्रिया में है और इसके 28 फरवरी 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें- छोटा शेयर बड़ा धमाका! मिला तगड़ा ऑर्डर, ना के बराबर कर्ज; PNB-Axis Bank जैसे दिग्गज हैं इंवेस्टर

Taj GVK Hotels and Resorts

कंपनी की प्रमोटर शेयरहोल्डर Shalini Bhupal ने इंटर से ट्रांसफर के जरिए 1.6 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं. यह हिस्सेदारी कंपनी की कुल शेयरहोल्डिंग का 25.52 प्रतिशत है. यह सौदा 370 रुपये प्रति शेयर के भाव पर The Indian Hotels Company Limited से किया गया है. इस लेनदेन के बाद प्रमोटर ग्रुप और अन्य संबंधित पक्षों के बीच एक टर्मिनेशन एग्रीमेंट भी साइन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- HAL, BEL से लेकर 24 डिफेंस स्टॉक के आ गए टारगेट प्राइस, बजट से पहले मौका; मिला 79000 करोड़ का बूस्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.